scorecardresearch

ICICI Bank: बैंक का मुनाफा मजबूत, लेकिन मार्जिन पर दबाव, रिजल्ट के बाद बैंकिंग स्टॉक में क्या करें, Buy or Sell or Hold?

ICICI Bank Stock Price: बैंक ने सितंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है. कोर प्रॉफिटेबिलिटी में सालाना आधार पर 22% ग्रोथ रही है, हालांकि मार्जिन 25bp QoQ घट गया है.

ICICI Bank Stock Price: बैंक ने सितंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है. कोर प्रॉफिटेबिलिटी में सालाना आधार पर 22% ग्रोथ रही है, हालांकि मार्जिन 25bp QoQ घट गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Banking Stock to Invest

ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा और नेट इंटरेस्ट इनकम अनुमान से बेहतर रहा है. (file Image)

ICICI Bank Stock Price: निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI Bank के स्टॉक में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज बैंक का शेयर 1 फीसदी मजबूत होकर 944 रुपये पर पहुंच गया है. बैंक ने पिछले हफ्ते तिमाही नतीजे जारी किए थे. बैंक का मुनाफा और नेट इंटरेस्ट इनकम अनुमान से बेहतर रहा है. हालांकि मार्जिन को लेकर चुनौतियां बनी हुई हैं. फिलहाल नतीजों के बाद इस बैंकिंग स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश दिख रहे हैं. ज्यादातर से बढ़े हुए टारगेट के साथ इसमें निवेश की सलाह दी है. बैंक का शेयर इस साल अब तक फ्लैट रहा है और इसमें सालाना बेसिस पर 4 फीसदी ही तेजी आई है.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल: 1120 रुपये टारगेट

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank में निवेश की सलाह दी है और स्‍टॉक के लिए 1120 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 933 रुपये है यानी इसमें प्रति शेयर 187 रुपये का मुनाफा हो सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ने सितंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है. कोर प्रॉफिटेबिलिटी में सालाना आधार पर 22% ग्रोथ रही है, हालांकि मार्जिन 25bp QoQ घट गया है. क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 18% रही है, जिसकी वजह है कि रिटेल, SME और BB सेग्‍मेंट में प्रदर्शन बेहतर है. डिपॉजिट में भी सालाना आधार पर 19% ग्रोथ रही है. एसेट क्‍वालिटी लगातार पॉजिटिवली सरप्राइज कर रहा है. प्रोविजंस में कमी आई है और ग्रास NPA और नेट NPA रेश्‍यो में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. बैंक ने कांटिनजेंसी बफर 13100 करोड़ (लोन का 2.1%) बनाए रखा है जो कंफर्ट देता है. ब्रोकरेज हाउस ने FY24/FY25 EPS अनुमान में 3% और 4% फीसदी बढ़ोतरी की है. वहीं अनुमान है कि बैंक का RoA और RoE FY25 में 2.3% और 18.3% रह सगकता है.

Advertisment

HUL: तिमाही नतीजों के बाद टूटकर बंद हुआ हिंदुस्तान यूनिलीवर, Buy or Sell or Hold? शेयर में क्या करें निवेशक

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज: 1210 रुपये टारगेट

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज ने ICICI Bank में निवेश की सलाह दी है और स्‍टॉक के लिए 1210 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें 30% रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्जिन को लेकर मैनेजमेंट सतर्क है, लेकिन इससे ओवरआल ग्रोथ पर असर नहीं होगा. मैनेजमेंट ने अगली तिमाही के लिए मार्जिन को लेकर गाइडेंस में कटौती की है, हालांकि यह भी कहा है कि मसर्जिन में कमी दूसरी तिमाही की तुलना में कम रहेगी. सीजनल कारणों से स्‍लीपेजेज में तिमाही आधार पर कुछ गिरावट आई है, जबकि क्रेडिट कास्‍ट काफी हद तक कंट्रोल में रही है. आईसीआईसीआई ने ओवरसीज लोन के रीबैलेंस के पूरा होने की संभावना के साथ एक स्‍टेबल आल राउंड ग्रोथ प्रोफाइल प्रदर्शित करना जारी रखा है.

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले: 1350 रुपये टारगेट

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने ICICI Bank में ‘overweight’ रेटिंग दी है और 1350 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक ने लोन और डिपॉजिट दोनों मोर्चे पर बैलेंसशीट में मजबूत ग्रोथ दिखाई है. करंट प्राइस 933 रुपये के लिहाज से इसमें 45 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

ITC: सिगरेट बनाने वाली इस कंपनी के स्‍टॉक पर दिग्‍गज ब्रोकरेज हुए बुलिश, 31% तक रिटर्न का अनुमान, 575 रुपये नया टारगेट

कैसे रहे हैं तिमाही नतीजे

निजी क्षेत्र के ICICI Bankबैंक का मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में मुनाफा 36 फीसदी बढ़कर 10,261 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका मुनाफा 7,558 करोड़ रुपये रहा था. कुल आय बढ़कर 40,697 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 31,088 करोड़ रुपये रही थी. बीती तिमाही में बैंक की ब्याज से आय बढ़कर 34,920 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 26,033 करोड़ रुपये थी.

नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 18,308 करोड़ रुपये हो गई है, एक साल पहले की समान अवधि में यह 14,787 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन अवधि में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.53 फीसदी हो गया, जबकि पिछले साल सितंबर तिमाही में यह 4.31 फीसदी था. बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 2.76 फीसदी से घटकर 2.48 फीसदी रहा है. नेट एनपीए सालाना आधार पर 0.61 फीसदी से घटकर 0.43 फीसदी रहा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Banking Sector Icici Bank Shares Icici Bank Banking Stocks