scorecardresearch

ICICI Bank में 35% रिटर्न पाने का मौका, शेयर छू सकता है 1200 रुपये का भाव

Buy ICICI Bank: तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी आईसीआईसीआई बैंक के शेयर को लेकर पॉजिटिव नजर आ रहे हें और 35 फीसदी तक अपसाइड की उम्मीद जताई है.

Buy ICICI Bank: तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी आईसीआईसीआई बैंक के शेयर को लेकर पॉजिटिव नजर आ रहे हें और 35 फीसदी तक अपसाइड की उम्मीद जताई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Buy ICICI Bank Share

ICICI Bank: ICICI Bank: तिमाही नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सेेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में शामिल है.

ICICI Bank Share Price: तिमाही नतीजों के बाद आज यानी 24 अप्रैल के कारोबार में ICICI Bank का शेयर सेेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में शामिल है. शेयर करीब 2 फीसदी बढ़त के साथ 907 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह नतीजों से पहले 886 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक के नतीजे अनुमान से मजबूत रहे हैं. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 9121.9 करोड़ हो गया है, जो अनुमान से बेहतर है. वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 40.2 फीसदी बढ़कर 17,667 करोड़ रुपये रही है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर पॉजिटिव नजर आ रहे हें और 30 फीसदी तक अपसाइड की उम्मीद जताई है.

Buy Reliance Industries: मुकेश अंबानी के RIL को रिकॉर्ड मुनाफा, 3125 रुपये तक जा सकता है शेयर, ब्रोकरेज हुए लट्टू

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि ICICI Bank के लिए यह एक और मजबूत तिमाही साबित हुई है. हेल्दी NII/कोर PPoP ग्रोथ के चलते बैंक का मुनाफा बढ़ा है. एडिशनल प्रोविजनिंग के बाद भी बैंक ने मजबूत ग्रोथ दिखाई है. बैंक की एसेट क्वालिटी तिमाही दर तिमाही बेहतर हो रही है. हाई यील्ड पोर्टफोलियो स्टेबल मिक्स है, जबकि लो कास्ट लायबिलिटी फ्रेंचाइजी के चलते NII ग्रोथ मजबूत रही है. मार्जिन में एक्सपेंशन देखने को मिला और यह 4.9 फीसदी हो गया. कोविड रिलेटेड प्रोविजन बफर कुल लोन का 1.3% है, जो कंफर्ट दे रहा है. बैंक का RoA और RoE FY25 में 2.2% और 17.6% रह सगकता है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1150 रुपये का टारगेट दिया है.

ब्रोकरेज हाउस LKP Securities

ब्रोकरेज हाउस LKP Securities ने ICICI Bank के शेयर के लिए 1058 रुपये का टारगेट सेट किया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ICICI Bank के तिमाही नतीजे मजबूत रहे हैं. अनुमान है कि टेक्नोलॉजी संबधी इनिशिएटिव के चलते बैंक का लोनबुक FY23-26E के दौरान 20% से ज्यादा CAGR से बढ़ेगा. क्रेडिट कास्ट के जल्द ही नॉर्मल होने का अनुमान है. FY24E के दौरान ROA और ROE रिटर्न रेश्यो 2.1% और 16.6% रह सगकता है.

Mankind Pharma IPO: कल खुलेगा 4326 करोड़ का इश्यू, 1080 रुपए का है शेयर, निवेश से पहले जान लें डिटेल

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने ICICI Bank के शेयर में 1115 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इंटरेस्ट रेट बढ़ने से बैंक को फायदा मिल रहा है. NIMs बढ़कर 4.9% हो गया, जबकि PAT में 30% YoY ग्रोथ रही और यह 9120 करोड़ पहुंच गया, जबकि इसके 8900 करोड़ रहने का अनुमान था. NII में मजबूत मोमेंटम बना हुआ है. लोन ग्रोथ 19% YoY रहा, जबकि 5% QoQ. डिपॉजिट ग्रोथ भी सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ी है. NIMs के नियर टर्म में भी मजबूत रहने का अनुमान है. मजबूत PPOP प्रोफाइल पर मैनेजमेंट का फोकस बना हुआ है. एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है.

ग्लोबल ब्रोकरेज की क्या है राय

ब्रोकरेज हाउस JPMorgan ने ICICI Bank के शेयर में 1150 रुपये के टारगेट के साथ 'overweight' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने भी 'overweight' रेटिंग के साथ 1,000 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने 'buy' रेटिंग दी है और 1200 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने 'buy' रेटिंग दी है और 1180 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि Goldman Sachs ने 'buy' रेटिंग के साथ 1100 रुपये का टारगेट दिया है. 1200 रुपये का टारगेट देखें तो यह करंट प्राइस से 35 फीसदी ज्यादा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Icici Bank Shares Icici Bank