/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/GcAvEbJXGjnpRMKttVIK.jpg)
जून तिमाही के नतीजों के बाद ICICI Bank स्टॉक में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. (File)
ICICI Bank Stock Price: जून तिमाही के नतीजों के बाद बैंकिंग स्टॉक ICICI Bank में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. बैंक के तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं. बैंक का मुनाफा 50 फीसदी बढ़ गया है. लोन ग्रोथ मजबूत रही है. हर की सेग्मेंट में बैंक का प्रदर्शन बेहतर है. बैंक ने अपनी एसेट क्वालिटी लगातार बेहतर की है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर पर भरोसा जता रहे हैं और निवेश की सलाह दी है. अलग अलग ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार ICICI Bank का शेयर आगे 40 फीसदी रिटर्न दे सकता है. एक साल में शेयर ने करीब 18 फीसदी रिटर्न दिया है.
RIL Q1 के बाद सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर; Buy, Sell or Hold? शेयर में क्या करें निवेशक
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 1050 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 800 रुपये के लिहाज से शेयर में 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ICICI Bank का आपरेटिंग परफॉर्मेंस मजबूत रहा है. प्रोविजनिंग कंट्रोल करने और बेहतर PPOP परफॉर्मेंस का फायदा बैंक को मिला है. एसेट क्वालिटी भी स्टेबल रही है. हाई यील्ड पोर्टफोलियो रिटेल/बिजनेस बैंकिंग का प्रदर्शन भी बेहतर रहा. NII ग्रोथ भी उम्मीद के मुताबिक रही है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि रिटेल, SME और बिजनेस बैंकिंग जैसे सेग्मेंट में बिजनेस ट्रेंड में मजबूत रिकवरी देखने को मिली है. एडिशनल कोविड19 प्रोविजंस बफर के चलते बैंक कंफर्ट पोजिशन में है. कैपिटलाइजेशन लेवल पर भी स्थिति मजबूत है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आगे स्टॉक में रीरेटिंग भी संभव है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY24 में RoA और RoE 2.1 फीसदी और 17.1 फीसदी रह सकता है.
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने भी ICICI Bank में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1115 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 800 रुपये के लिहाज से इसमें 39 से 40 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि नेट स्लीपेजेज अंडर कंट्रोल है लेकिन बैंक ने मैटेरियल कॉन्टिजेंट प्रोविजंस किया है. बैंक का मार्जिन स्अेबल है, एनपीए भी स्टेबल दिख रहा है. रिटेल लोन में मजबूत ग्रोथ है, कॉरपोरेट लोन में भी बेहतर ग्रोथ है.
कैसे रहे तिमाही नतीजे
निजी सेक्टर में देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI Bank का स्टैंडअलोन मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 6905 करोड़ रुपये रहा है. बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 24,379.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,336.74 करोड़ रुपये हो गई. ब्याज से भी बैंक की आय में बढ़ोतरी हुई और यह 20,383.41 करोड़ रुपये से उछलकर 23,671.54 करोड़ रुपये रही. ग्रॉस एनपीए में गिरावट रही और जून 2022 के आखिरी में यह 3.41 फीसदी रह गया. पिछले साल जून 2021 के आखिरी में यह 5.15 फीसदी पर था. नेट एनपीए में गिरावट रही और यह 0.70 फीसदी रह गया.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)