/financial-express-hindi/media/post_banners/QORedOo4hAPxWNcq8KIy.jpg)
ब्रोकरेज हाउस ने ICICI Bank में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है.
ICICI Bank Stock Price: निवेश के लिए किसी लार्जकैप बैंकिंग शेयर की तलाश है तो निजी क्षेत्र के सबसे बड़े लेंडर ICICI Bank पर फोकस कर सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि इनोवेशन और बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन में यह पियर्स से आगे हैं. बैंक की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस मुश्किल समय में भी बेहतर रही है. हर बिजनेस वर्टिकल में ग्रोथ देखने को मिल रही है. डिजिटल क्षमताएं लगातार बढ़ रही हैं. सबसे अच्छी बात है कि टॉप मैनेजमेंट में स्टेबिलिट है. शेयर ने इस साल 22 फीसदी और 1 साल में 32 फीसदी रिटर्न दिया है.
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि ICICI Bank में लगातार ग्रोथ बनी हुई है और मुनाफा आ रहा है. फाइनेंशियल परफॉर्मेंस बेहद शानदार है. सितंबर तिमाही में बैंक ने अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है. टॉप मैनेजमेंट में स्टेबिलिटी बनी हुई है और कैपिटल और प्रोविजन बफर मजबूत है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 1170 रुपये से बढ़ाकर 1225 रुपये कर दिया है. करंट प्राइस 931 रुपये के लिहाज से इसमें 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज के अनुसार बैंक का फोकस रिटेल और SME पर बना हुआ है. रिटेल और SME/बिजनेस बैंकिंग ग्रोथ के लिए मुख्य फैक्टर हैं. कॉरपोरेट पर भी बैंक फोकस कर रहा है. पॉजिटिव यह है कि ICICI Bank का अब बैंक से बैंक टेक की ओर ट्रांसफॉर्मेशन हो रहा है. बैंक ने पिछले कुछ साल में सभी बिजनेस वर्टिकल में बड़ा निवेश किया है. कास्ट और रिस्क घटाने के अलावा मुनाफा और रेवेन्यू बढ़ाने पर बैंक मैनेजमेंट का फोकस है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर में 1150 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट बैंक की डिजिटल क्षमताओं को बढ़ा रहा है. बेहतर एंड टु एंड डिजिटल जर्नी और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बैंक ने कई तरह के प्लेटफॉर्म बनाए हैं. कोर PPoP की ग्रोथ पर बैंक का फोकस है. बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के मामले में यह अपने पियर्स से आगे है. FY22-24E के दौरान बैंक का लोन ग्रोथ 20 फीसदी CAGR रह सकता है. वहीं FY24E के लिए RoA/RoE के 2.1%/17.2% पर रहने का अनुमान है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)