scorecardresearch

Stock Tips: 27% डिस्‍काउंट पर है ये इंश्‍योरेंस स्‍टॉक, एक साथ कई ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह, कितना मिलेगा रिटर्न

ICICI Lombard: इंश्‍योरेंस सेक्‍टर के शेयर पर कई दिग्‍गज ब्रोकरेज ने निवेश की सलाह दी है. उनका कहना है कि इसमें आगे हाई ग्रोथ हासिल करने की कैपेसिटी है.

ICICI Lombard: इंश्‍योरेंस सेक्‍टर के शेयर पर कई दिग्‍गज ब्रोकरेज ने निवेश की सलाह दी है. उनका कहना है कि इसमें आगे हाई ग्रोथ हासिल करने की कैपेसिटी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Tips: 27% डिस्‍काउंट पर है ये इंश्‍योरेंस स्‍टॉक, एक साथ कई ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह, कितना मिलेगा रिटर्न

Stopck Tips: कुछ ऐसे शेयरों में अच्‍छी खासी गिरावट आई है, जिनके फंडामेंटल कमजोर नहीं हैं.

ICICI Lombard Stock Price: पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार की उठा पटक के बीच कुछ ऐसे शेयरों में अच्‍छी खासी गिरावट आ चुकी है, जिनके फंडामेंटल कमजोर नहीं हैं. फिलहाल ऐसे मजबूत ग्रोथ आउटलुक वाले कुछ शेयरों का वैल्‍युएशन इस गिरावट के बाद आकर्षक हुआ है. इनमें रिस्‍क रिवार्ड रेश्‍यो भी फेवरेबल है. अगर मौजूदा भाव पर निवेश करें तो आगे हाई रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है. इन्‍हीं में एक स्‍टॉक ICICI Lombard है. इंश्‍योरेंस सेक्‍टर के इस शेयर पर कई दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी के फाइनेंशियल बेहतर हैं और इसमें आगे हाई ग्रोथ हासिल करने की कैपेसिटी है.

Diwali Stocks 2022: संवत 2079 के लिए चुनें बेस्‍ट 9 स्‍टॉक, टेक्निकल चार्ट पर हैं मजबूत, 1 साल में देंगे हाई रिटर्न

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Lombard में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1450 रुपये का टारगेट रखा है जो करंट प्राइस से 26 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY23/FY24 में कंपनी की अर्निंग मजबूत होने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज ने इस दौरान अर्निंग का अनुमान 11%/4% बढ़ा दिया है. हायर इन्‍वेस्‍टमेंट इनकम के चलते कंपनी की प्रीमियम ग्रोथ बेहतर है. FY22-25 के दौरान कंपनी के प्रीमियम और PAT में 18 फीसदी और 26 फीसदी CAGR ग्रोथ आ सकती है.

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 1470 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है. PAT बढ़कर 591 करोड़ रहा जो उम्‍मीद से बेहतर है. हायर कैपिटल गेंस के चलते मुनाफा बेहतर हुआ है. ऑपरेटिंग पैरामीटर पर कंपनी का प्रदर्शन अच्‍छा है. ग्रोथ आउटलुक पर मैनेजमेंट की कमेंट्री पॉजिटिव है. मैनेजमेंट इस बात को लेकर आश्‍वस्‍त है कि आगे मुनाफा आएगा. ब्रोकरेज हाउस ने FY24-25 के लिए अर्निग अनुमान को बढ़ाया है. ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि शेयर भारी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है, रिस्‍क रिवार्ड रेश्‍यो बेहतर है.

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज ने ICICI Lombard में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1500 रुपये का टारगेट रखा है जो करंट प्राइस से 31 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मोटर TP लॉस रेश्‍यो में सुधार है. हेल्‍थ, ट्रैवल और PA लॉस रेश्‍यो 810 bps बढ़कर 81.8 फीसदी हो गया है, लेकिन मैनेजमेंट को आगे बेहतर होने की उम्‍मीद है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Stock Tips Stock Market Investment Insurance Sector