scorecardresearch

ICICI Pru AMC IPO : आईसीआईसीआई प्रू एएमसी की 10,000 करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी, क्‍या है डिटेल

Upcoming IPO : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी कुछ ही दिन में में DRHP (ड्राफ्ट रेड हयरिंग प्रॉसपेक्‍टस) फाइल करने जा रही है.

Upcoming IPO : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी कुछ ही दिन में में DRHP (ड्राफ्ट रेड हयरिंग प्रॉसपेक्‍टस) फाइल करने जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
JSW Cement IPO, JSW Cement IPO News, JSW Cement IPO Price Band, JSW Cement IPO Size, JSW Cement IPO Important Dates, आईपीओ, जेएसडबल्यू सीमेंट लिमिटेड आईपीओ

IPO : यह IPO आने के बाद, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी भारत की छठी म्यूचुअल फंड कंपनी बन जाएगी जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी. (Pixabay)

ICICI Prudential Asset Management Company Upcoming IPO : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी कुछ ही दिन में में DRHP (ड्राफ्ट रेड हयरिंग प्रॉसपेक्‍टस) फाइल करने जा रही है. यह ICICI बैंक और ब्रिटेन की कंपनी प्रूडेंशियल पीएलसी (Prudential PLC) की 51 : 49 ज्‍वॉइंट वेंचर कंपनी है. 

रिपोर्ट के अनुसार आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाएगी. यह रकम ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाई जाएगी, यानी कंपनी के मौजूदा हिस्सेदार अपने शेयर बेचेंगे. 

Prudential PLC अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, प्रूडेंशियल इस IPO में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचकर पैसा जुटाएगी.

पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी ने इस IPO के लिए 17 प्रमुख मैनेजर्स नियुक्त किए हैं.

इस डील में कंपनी का वैल्‍युएशन लगभग 12 बिलियन डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) किया जा सकता है.

लिस्ट होने वाली छठी म्यूचुअल फंड कंपनी

यह IPO आने के बाद, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी भारत की छठी म्यूचुअल फंड कंपनी बन जाएगी जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी. हालांकि इस मसले पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी है. इसके पास 31 मई 2025 तक 9.53 लाख करोड़ रुपये का एसेट्स (AUM) है. यह एसेट अंडर मैनजमेंट के मामले में एसबीआई म्‍यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) के बाद दूसरे नंबर पर आती है. 

अभी भारत में 5 म्यूचुअल फंड कंपनियां हैं लिस्ट 

HDFC AMC

Nippon Life India AMC

UTI AMC

Shriram AMC

Aditya Birla Sun Life AMC

इस साल का दूसरा सबसे बड़ा IPO

इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ HDB Financial Services का था, जो 12,500 करोड़ का था और इसका शेयर बुधवार 2 जुलाई 2025 को लिस्ट हो गया.  ICICI Prudential AMC का IPO 10,000 करोड़ रुपये का होगा, और यह दूसरे नंबर का सबसे बड़ा IPO रहेगा.

प्रूडेंशियल ने दिए थे संकेत 

ब्रिटेन की कंपनी प्रूडेंशियल , जो ICICI के साथ साझेदार है, ने फरवरी में कहा था कि वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी को शेयर बाजार में लाने पर विचार कर रही है. इसका उद्देश्य अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचना और बाजार स्थिति, मंजूरी व अन्य चीजों को ध्यान में रखना है. उन्होंने कहा था कि हिस्सेदारी बेचने के बाद जो भी पैसा मिलेगा, वह शेयरधारकों को लौटाया जाएगा.

साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भारत उनके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और तेजी से बढ़ता बाजार है, और वे यहां अपने कारोबार को और बढ़ाने की योजना बनाए रखेंगे.

Icici Pru Ipo