scorecardresearch

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा 34.2% बढ़कर 302 करोड़ हुआ, प्रीमियम इनकम में 8% इजाफा

ICICI Prudential Life Insurance Profit : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा (PAT) वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1) में सालाना बेसिस पर 34.2% बढ़कर 302 करोड़ रुपये हो गया.

ICICI Prudential Life Insurance Profit : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा (PAT) वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1) में सालाना बेसिस पर 34.2% बढ़कर 302 करोड़ रुपये हो गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ICICI Prudential Life Insurance, ICICI Prudential Life Insurance  Results

ICICI Prudential Life Insurance : कंपनी ने खर्चों को कम करने के लिए कई उपाय किए हैं ताकि लागत उसके प्रोडक्ट्स के हिसाब से संतुलित रहे. (Image : Pixabay)

ICICI Prudential Life Insurance : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा (PAT) वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1) में सालाना बेसिस पर 34.2% बढ़कर 302 करोड़ रुपये हो गया. नई बीमा योजनाओं से भविष्य में मिलने वाले मुनाफे (VNB) की कीमत 457 करोड़ रुपये रही, जिसका मार्जिन 24.5% है. कंपनी की कुल प्रीमियम इनकम इस दौरान 8.1% बढ़ी, जो इसके मजबूत नेटवर्क और अच्छे प्रोडक्ट्स की वजह से संभव हुआ.

कुल सालाना प्रीमियम (APE) 1,864 करोड़ रुपये रहा है. रिटेल नई बीमा योजनाओं की कुल बीमा राशि (सम एश्‍योर्ड) 31.5% बढ़कर 77,750 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी द्वारा दी गई कुल बीमा सुरक्षा 17.1% बढ़कर 41.1 लाख करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क मजबूत और डाइवर्सिफाइड है, जिससे यह अलग-अलग ग्राहकों तक पहुंच बना पाती है.

Q1-FY2026 में APE का योगदान इस तरह है:

एजेंसी से : 24.9%

डायरेक्ट बिक्री से : 13.5%

बैंकों के माध्यम से (बैंकएश्योरेंस) : 29.7%

पार्टनरशिप चैनल से : 12.9%

ग्रुप योजनाओं से : 18.9%

लागत में सुधार

Advertisment

कुल लागत बनाम प्रीमियम अनुपात (कास्‍ट टु प्रीमियम रेश्‍यो) घटकर 21.2% हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 24.0% था. बचत योजनाओं के लिए यह अनुपात 16.8% से घटकर 14.1% हो गया. कंपनी ने खर्चों को कम करने के लिए कई उपाय किए हैं ताकि लागत उसके प्रोडक्ट्स के हिसाब से संतुलित रहे.

कंपनी द्वारा प्रबंधित संपत्तियां 30 जून 2025 तक 3.2 लाख करोड़ तक पहुंच गईं. यह ग्राहकों के भरोसे, नई बीमा योजनाओं की बढ़त, मजबूत फंड मैनेजमेंट और पॉलिसी होल्डर्स के लंबे समय तक जुड़े रहने का नतीजा है. कंपनी का जोखिम प्रबंधन सिस्टम इतना मजबूत है कि इसकी शुरुआत से अब तक कोई खराब कर्ज (NPA) नहीं हुआ है.

सॉल्वेंसी रेश्‍यो 212.3%

30 जून 2025 तक कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्‍यो 212.3% रहा, जबकि नियमों के अनुसार केवल 150% जरूरी होता है. कंपनी का लक्ष्य सिर्फ मुनाफे का नहीं, बल्कि ग्राहकों की सुरक्षा और दीर्घकालिक बचत जरूरतों को जिम्मेदारी से पूरा करना है. कंपनी को दो प्रमुख ESG रेटिंग एजेंसियों ने भारत की सबसे ऊंची रेटिंग वाली बीमा कंपनी माना है. MSCI ने कंपनी को ‘AA’ रेटिंग दी है, जो इसे भारत के शीर्ष जीवन बीमा कंपनियों में शामिल करता है.

क्लेम सेटलमेंट रेश्‍यो 99.6%

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, अनुप बागची का कहना है कि हमारी रणनीति के अनुसार, जिसमें हम ग्राहकों को सबसे पहले रखते हैं, हमारे प्रोडक्ट्स और प्रोसेस को आसान बनाते हैं, वितरण नेटवर्क को मजबूत करते हैं, लागत को प्रोडक्ट्स के अनुसार संतुलित रखते हैं और जोखिमों को पहले से संभालते हैं. इसी दिशा में काम करते हुए हमने Q1-FY2026 में मजबूत प्रदर्शन किया है. हमारी ग्राहक-केंद्रित सोच की वजह से बचत योजनाओं की 54% पॉलिसियां एक ही दिन में जारी की गईं. हमारा क्लेम सेटलमेंट रेश्‍यो 99.6% रहा, और व्यक्तिगत डेथ क्लेम का औसत निपटान समय सिर्फ 1.1 दिन रहा. यह हमारी पारदर्शिता और भरोसे को दर्शाता है. 

Icici Prudential Life Insurance