New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/D8JAhd8oLjDrhp1gB5xV.jpg)
ICICI Prudential Silver ETF एक ओपन-एंडेड स्कीम है. यह एनएफओ 19 जनवरी तक खुला रहेगा. (Image- Reuters)
India's First Silver ETF: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने आज आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ लॉन्च किया है. यह देश की पहली पैसिव स्कीम है जो फिजिकल चांदी के भाव को ट्रैक करेगा. इसमें निवेश किए गए पैसे पर रिटर्न की बात करें तो जैसे-जैसे चांदी मजबूत होगी, आपके पैसे भी बढ़ेंगे यानी कि चांदी के घरेलू भाव के हिसाब से इसमें रिटर्न मिलेगा. यह एनएफओ (न्यू फंड ऑफर) निवेश के लिए आज खुला है और 19 जनवरी तक इसमें पैसे लगा सकेंगे.
New Year Tax Planning: नए साल में फिर से करें टैक्स बचाने की कसरत, ये 10 विकल्प बचाएंगे आपके पैसे
ICICI Prudential Silver ETF की खास बातें
Advertisment
- यह सिल्वर ईटीएफ एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो चांदी की घरेलू कीमत को ट्रैक करेगा.
- यह फंड आज निवेश के लिए खुल गया है और इसमें 19 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे.
- इसमें निवेश पर मिलने वाला रिटर्न चांदी की कीमतों पर निर्भर होगा जिसमें ट्रैकिंग एरर की भी कुछ गुंजाइश है.
- इस स्कीम के तहत लगाए गए पैसे को फिजिकल चांदी और चांदी से जुड़े इंस्ट्र्मेंट्स में निवेश किया जाएगा.
- एनएफओ के दौरान यानी 19 जनवरी तक इसमें कम से कम 100 रुपये और इसके बाद एक रुपये के गुणक में निवेश कर सकते हैं.
- ऑफर पीरियड के दौरान स्टॉक एक्सचेंज पर निवेशक इसे एक यूनिट या इसके गुणक में इसके यूनिट्स की खरीद-बिक्री कर सकते हैं जबिक सीधे म्यूचुअल फंड से ऑथराइज्ड पार्टिसिपेंट/निवेशक 30 हजार यूनिट और इसके गुणक में इस स्कीम के तहत यूनिट्स की खरीद-बिक्री कर सकेंगे.
सिल्वर ईटीएफ में पैसे लगाने के फायदे
- फिजिकल चांदी की तुलना में सिल्वर ईटीएफ में पैसे लगाने का सबसे बड़ा फायदा अधिक लिक्विडिटी और कम स्टोरेज कॉस्ट है.
- इसमें निवेश को लेकर शुद्धता या गुणवत्ता को लेकर कोई चिंता नहीं करनी है.
- किसी आर्थिक संकट के दौरान चांदी भरोसेमेंद निवेश साबित हो सकता है.
- महंगाई को लेकर यह बेहतर तरीके से हेज उपलब्ध कराता है.
- चांदी में निवेश के जरिए पोर्टफोलियो के ओवरऑल रिस्क को कम कर सकते हैं.
- चांदी के भाव में तेजी की संभावना अधिक है क्योंकि इसकी खपत होती है, रिसाइकल नहीं होता है. इसका इस्तेमाल सोलर पैनल, मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स, स्विचेज, सैटेलाइट इत्यादि में किया जाता है.