/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/xWz3rgZN9vDgPvxtUeNW.jpg)
इकोनॉमी में रिकवरी के साथ ही बैंकिंग सेक्टर में मजबूत ग्रोथ का अनुमान है. (File)
ICICI Bank Stock Price: इकोनॉमी में रिकवरी के साथ ही बैंकिंग सेक्टर में मजबूत ग्रोथ का अनुमान है. इससे मजबूत स्थिति में दिख रहे बैंकों को फायदा होगा. अगर आप बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ में किसी मजबूत शेयर पर दांव लगाकर मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो निजी सेक्टर के दमदार शेयर ICICI Bank पर नजर रखें. कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस को यह शेयर पसंद है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 1 साल के हाई के आस पास ट्रेड कर रहे इस शेयर का भाव आगे 4 अंकों में पहुंचेगा. उनका कहना है कि बैंक की बैलेंसशीट मजबूत है और लोन ग्रोथ भी बेहतर है. क्रेडिट कास्ट कंट्रोल होने से आगे मार्जिन बेहतर रहने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank में निवेश की सलाह दी है और शेयर का भाव 1050 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक की बैलेंसशीट लगातार मजबूत हो रही है. रिटेल फ्रेंचाइजी पर फोकस होने का फायदा बैंक को मिल रहा है. रिटेल पोर्टफोलियो के चलते ओवरआल लोन ग्रोथ देखी जा रही है. एसएमई और बिजनेस बैंकिंग पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 37 फीसदी ग्रोथ रही और यह कुल लोन का 11 फीसदी रहा है. बैंक की एसेट क्वालिटी भी बेहतर हुई है. वित्त वर्ष 2024 तक बेंक का जीएनपीए और एनएनपीए घटकर 2;4 फीसदी और 0;5 फीसदी रह सकता है.
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने ICICI Bank में निवेश की सलाह दी है और शेयर का भाव 1040 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार बैंकिंग सेक्टर में आने वाली ग्रोथ सही से फादा उठाने के लिए बैंक मजबूत पोजिशन में है. बेंक की सेग्मेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रहा है. बैलेंसशीट बेहद मजबूत है और क्रेडिट कास्ट कंट्रोल में है. लोन ग्रोथ भी मजबूत बना हुआ है. आने वाले दिनों में बिजनेस और मजबूत होने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी
ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने भी अपनी ताजा रिपोर्ट में ICICI Bank पर भरोसा जताया है. ब्रोकरेज ओवरआल प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर पर ही बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि प्राइवेट सेक्टर में बैंकों की लोन ग्रोथ बेहतर है और अगले 3 साल के लिए EPS ग्रोथ 20% CAGR रहने का अनुमान है. क्रेडिट कास्ट कंट्रोल हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में मार्जिन में भी सुधार होगा. ब्रोकरेज हाउस ने ICICI Bank में निवेश की सलाह देते हुए आउटपरुॉर्म रेटिंग दी है. शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1000 रुपये से बढ़ाकर 1050 रुपये कर दिया है. अभी शेयर 870 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)