New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/Jm6DdyPPy6IMBHnW1u7e.jpg)
आईडीबीआई बैंक ने वीडियो केवाईसी फैसिलिटी लांच किया है.
IDBI Bank में बचत खाता खुलवाने के लिए अब बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बैंक ने सेविंग बैंक अकाउंट्स के लिए वीडियो केवाईसी अकाउंट ओपनिंग (वीएओ) फैसिलिटी शुरू किया है. इस फैसलिटी के तहत कोई भी ग्राहक अपने घर या ऑफिस रहते हुए भी सेविंग अकाउंट खुलवा सकता है और केवाईसी के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा. वीडियो केवाईसी सेविंग अकाउंट खोलने के लिए एक तेज और आसान तरीका है. इसके जरिए ऑनलाइन ही केवाईसी हो जाने के कारण बैंक ब्रांच जाने में लगने वाले समय की बचत होगी.
इस तरह शुरू करें प्रॉसेस
- बैंक की वेबसाइट https://www.idbibank.in/vkyc.asp पर जाएं.
- हाईलाइटेड फ्रेज Video KYC Link पर क्लिक करें.
- एक पेज खुलेगा. उसमें सबसे पहले कस्टमर वेरिफिकेशन को लेकर डिटेल्स पर चेक करना होगा. यानी उसमें कई प्वाइंट्स हैं, उनके आगे चेक बॉक्स को चेक करके Continue पर क्लिक करना होगा. इसमें पैन, उम्र और नागरिकता के अलावा अन्य सवाल होंगे.
- पर्सनल डिटेल्स में अपना नाम और पैन नंबर भरना होगा. इसके बाद Continue पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स में नाम, ई-मेल और मोबाइल नंबर जैसी मांगी गई जानकारियां भरें. मोबाइल नंबर वही देना होगा, जो आधार से लिंक्ड हो. इंस्टैंट अकाउंट खोलने पर यह नंबर बैंक खाते से लिंक्ड हो जाएगा. सभी जानकारियां भरकर नीचे एक चेक बॉक्स होगा, उसे चेक कर Continue पर क्लिक करें.
- दिए गए मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा जिसे भरकर वैलिडेट करें और फिर Continue पर क्लिक करें. इसके बाद जिस तरह से जानकारियां मांगी जाए और वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान आप से हस्ताक्षर करवाए जाएंगे व ओरिजिनल पैन कार्ड दिखाना होगा. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका खाता खुल जाएगा.
ध्यान रखने योग्य बातें
Advertisment
- वीडियो केवाईसी का फायदा सिर्फ नए ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है.
- वीडियो केवाईसी को रविवार और बैंक हॉलिडेज के अलावा अन्य दिन सुबह 10 बजे लेकर शाम 6 बजे तक कराया जा सकता है.
- वीडियो केवाईसी के लिए एक मोबाइल फोन या डेस्कटॉप चाहिए होगा जिसमें कैमरा और माइक्रोफोन एक्सेस हो. इसके अलावा आधार नंबर, ओरिजिनल पैन कार्ड, ब्लैंक व्हाइट शीट व नीला या काला पेन चाहिए.
- वीडियो केवाईसी के दौरान बैकग्राउंड ब्लैंक होना चाहिए और केवाईसी प्रॉसेस के दौरान कोई भी फ्रेम में नहीं आना चाहिए.
- केवाईसी के दौरान लोकेशन ऑन रखना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अकाउंट खुलवाते समय आप भारत में ही हो.
- आधार पर पता अलग होने से घबराने की जरूरत नहीं है. अपना वर्तमान पता भी दे सकते हैं.