scorecardresearch

IDBI Bank के एमडी-सीईओ का वेतन 10 गुना बढ़ाने का प्रस्ताव! शेयरहोल्डर्स से मांगी इजाजत

IDBI Bank ने MD और CEO राकेश शर्मा के वेतन को 2.64 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये महीना करने का प्रस्ताव दिया है.

IDBI Bank ने MD और CEO राकेश शर्मा के वेतन को 2.64 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये महीना करने का प्रस्ताव दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
IDBI Bank seeks shareholders nod for 10-fold hike in MD & CEO salary

पहले आईडीबीआई बैंक पब्लिक सेक्टर बैंक था लेकिन अब यह प्राइवेट सेक्टर लेंडर है जिसमें एलआईसी की 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है.

निजी सेक्टर के बैंक आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपने मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ राकेश शर्मा की सैलरी को दस गुना बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. बैंक ने इस फैसले के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है. कहा जा रहा है कि राकेश शर्मा ने बैंक को आरबीआई के रेस्ट्रिक्टिव प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बैंक ने शेयरधारकों से 5 मई 2022 तक पोस्टल बैलट के जरिए मंजूरी देने का अनुरोध किया है. यह प्रक्रिया 6 अप्रैल से चल रही है, जिसके नतीजों का ऐलान 7 मई 2022 को किया जाएगा.

राकेश शर्मा का मौजूदा वेतन 2.64 लाख रुपये महीने है,जिसे बैंक बढ़ाकर 20 लाख रुपये महीना करना चाहता है. आई़डीबीआई बैंक का दर्जा वैसे तो प्राइवेट सेक्टर बैंक का है, लेकिन इसकी 49.24 फीसदी हिस्सेदारी सरकारी कंपनी एलआईसी के पास और 45.48 फीसदी शेयर सीधे सरकार के पास हैं. यानी इस बैंक के 94.71 फीसदी शेयर किसी न किसी रूप में सरकारी नियंत्रण में ही हैं.

शर्मा की दोबारा नियुक्ति के लिए भी मांगी गई है मंजूरी

Advertisment

बैंक ने राकेश शर्मा को दोबारा एमडी और सीईओ बनाने के लिए भी सदस्यों से इजाजत मांगी है. शर्मा का दूसरा कार्यकाल 19 मार्च 2022 से चल रहा है. रिजर्व बैंक ने फरवरी 2022 के मध्य में शर्मा की दोबारा नियुक्ति के लिए आईडीबीआई बैंक को मंजूरी दे दी थी. आरबीआई की मंजूरी के बाद बैंक ने 24 फरवरी की एक बैठक में शर्मा को 19 मार्च से अगले कार्यकाल तक के लिए अप्रूव कर दिया था, लेकिन अभी इसे बैंक के सदस्यों की मंजूरी मिलनी बाकी है.

Dr ReDr Reddy’s Outlook: इस साल अब तक 11% गिरे भाव लेकिन 27 फीसदी मुनाफे का गोल्डेन चांस, डॉ रेड्डीज पर एक्सपर्ट्स का बना हुआ है भरोसा

40 वर्षों का बैंकिंग अनुभव

राकेश शर्मा के पास बैंकिंग में 40 वर्षों का अनुभव है. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एसबीआई से की थी. एसबीआई के चीफ जनरल मैनेजर के पद से वह लक्ष्मी विलास बैंक के एमडी और सीईओ बने. लक्ष्मी विलास बैंक में वह 7 मार्च 2014 से 9 सितंबर 2015 तक रहे. इसके बाद वह केनरा बैंक में 11 सितंबर 2015 से 31 जुलाई 2018 तक एमडी और सीईओ के तौर पर कार्यरत रहे. केनरा बैंक में उन्होंने ग्रुप कंपनियों के चेयरमैन का भी पद संभाला. केनरा बैंक के बाद वह 10 अक्टूबर 2018 से आईडीबीआई बैंक में एमडी और सीईओ के पद पर हैं. आरबीआई ने मई 2017 में बैंक को पीसीए फ्रेमवर्क के तहत रखा था जिससे बैंक मार्च 2021 में बाहर आ गया.

(Input: PTI)

Idbi Bank