/financial-express-hindi/media/post_banners/L8qkZjsnT8WODfKfU4mD.jpg)
Most Subscribed IPO: Ideaforge Tech IPO साल 2023 का सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाला इश्यू बन सकता है.
Most Subscribe IPO & Listing Gains: ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (Ideaforge Tech) के आईपीओ को लेकर निवेशकों में क्रेज देखने को मिल रहा है. यह आईपीओ अपने चौथे और आखिरी दिन शाम 4 बजे तक 104 गुना के करीब सब्सक्राइब हो गया है. जिस तरह से आखिरी दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB की भागीदारी बढ़ी है, यह 110 गुना तक सब्सक्राइब हो सकता है. फिलहाल यह साल 2023 का अबतक सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाला आईपीओ बन गया है. साल 2023 के पहले 6 महीनों में दूसरे नंबर पर सब्सक्राइब होने में Cyient DLM है, जिसे करीब 70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
2023 में सबसे ज्यादा सबसक्राइब होने वाला IPO
ideaForge Tech: 104 गुना अबतक*
Cyient DLM: 70 गुना अबतक*
IKIO Lighting: 67.75 गुना
उदयशिवकुमार इंफ्रा: 32.49 गुना
शाह पॉलिमर्स: 17.46 गुना
मैनकाइंड फार्मा: 15.32 गुना
Global Surfaces: 12.21
PKH Ventures के IPO पर सब्सक्राइब रेटिंग, आपको 148 रुपये के शेयर में क्यों करना चाहिए निवेश
IPO हिस्ट्री में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग गेंस
IPO | सब्सक्रिप्शन | लिस्टिंग गेंस |
Latent View Analytics | 326.49 | 148% |
Paras Defence | 304.26 | 185% |
Salasar Techno | 273.05 | 140% |
Apollo Micro Systems | 248.51 | 65% |
Astron Paper & Board | 241.75 | 139% |
Tega Industries | 219 | 60% |
MTAR Technologies | 200.79 | 88% |
Mrs. Bectors Food | 198 | 107% |
Capacit'e Infraprojects | 183 | 37% |
Tatva Chintan Pharma | 180 | 113% |
(नोट: यहां साफ है कि पिछले कुछ साल में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाले आईपीओ ने स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग पर निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.)
Ideaforge Tech IPO: सब्सक्रिप्शन स्टेटस
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ के तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 123.97 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए है और यह अबतक 84.19 गुना यानी 8293 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 80.53 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 93.91 गुना भरा है. ओवरआल इश्यू 104.86 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Ideaforge Tech IPO: ग्रे मार्केट से क्या हैं संकेत
Ideaforge Tech के आईपीओ के आखिरी दिन ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्टेड शेयरों को लेकर जबरदस्त क्रेज है. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 550 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 672 रुपये के लिहाज इसका प्रीमियम करीब 81 फीसदी है. यानी अगर इसी प्रीमियम पर शेयर लिस्ट हो तो निवेशकों को 81 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
कंपनी के साथ पॉजिटिव
Swastika Investmart Ltd. के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट, अनुभूति मिश्रा के अनुसार भारतीय मानव रहित विमान प्रणाली (UAS) में 50% बाजार हिस्सेदारी के साथ IdeaForge ने इंडस्ट्री में मजबूत ग्रोथ और डॉमिनेंस का प्रदर्शन किया है. वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2022 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 237.48% सीएजीआर की शानदार ग्रोथ रही है.इस ग्रोथ को फेवरेबल बिजनेस एन्वायरमेंट, ऑर्डर में बढ़ोतरी और सरकार द्वारा पीएलआई योजना जैसी पहल से भी सपोर्ट मिला है.
कंपनी के साथ रिस्क
हालांकि, इसमें कुछ रिस्क भी नजर आ रहा है. IdeaForge काफी हद तक सरकारी सहायता प्राप्त परियोजनाओं पर निर्भर करता है, जो रेवेन्यू के सिंगल सोर्स पर निर्भरता के कारण एक महत्वपूर्ण जोखिम पैदा करता है. विदेशी ड्रोन कंपनियों के साथ ज्वॉइंट वेंचर के माध्यम से अडानी ग्रुप जैसे अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के बाजार में प्रवेश से प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी. इसके अलावा, कंपनी में लॉन्ग टर्म कांट्रैक्ट की कमी और डील हासिल करने के लिए स्थापित रिश्तों पर निर्भरता भी एक कमजोरी है.
(Disclaimer: कंपनी के बारे में विचार एक्सपर्ट के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं.)