scorecardresearch

ideaForge : ड्रोन बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में लगा 10% का अपर सर्किट, भारतीय सेना से 137 करोड़ का ऑर्डर मिलने से रॉकेट हुआ शेयर

ideaForge : आइडियाफोर्ज ने कहा कि कंपनी ने आपातकालीन खरीद मार्ग के जरिये एक महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल किया है. लगभग 137 करोड़ रुपये का ऑर्डर भारतीय सेना ने उच्च प्रदर्शन वाले हाइब्रिड लघु यूएवी प्रणाली के लिए दिया गया है.

ideaForge : आइडियाफोर्ज ने कहा कि कंपनी ने आपातकालीन खरीद मार्ग के जरिये एक महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल किया है. लगभग 137 करोड़ रुपये का ऑर्डर भारतीय सेना ने उच्च प्रदर्शन वाले हाइब्रिड लघु यूएवी प्रणाली के लिए दिया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ideaforge technology, ideaforge technology आइडियाफोर्ज, Stock Price, drone order for ideaforge technology, indian army, defence stock

ideaforge Share : आइडियाफोर्ज में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली और यह 10% अपर सर्किट के साथ 631 रुपये पर पहुंच गया. (AI Generated)

ideaforge Technology Stock Price : आज के कारोबार में जो शेयर सबसे ज्यादा फोकस में रहे, उनमें ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaforge Technology) के शेयर भी शामिल हैं. आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली और यह 10 फीसदी अपर सर्किट के साथ 631 रुपये पर पहुंच गया. शेयर पिछले कारोबारी सत्र में 574 रुपये पर बंद हुआ था. 

भारतीय सेना से मिला बड़ा ऑर्डर

असल में ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने आपातकालीन खरीद मार्ग के जरिये भारतीय सेना से हाइब्रिड लघु मानव रहित हवाई वाहन प्रणालियों (Drone) के लिए लगभग 137 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है. कंपनी ने आज यह जानकारी दी, जिसके बाद शेयर पर निवेशक टूट पड़े. 

Advertisment

युद्ध-परीक्षण किया जा चुका है

आइडियाफोर्ज ने कहा कि मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) के चयन के लिए मूल्यांकन के दौरान एक प्रमुख आवश्यकता यह थी कि सभी महत्वपूर्ण उप-कलपुर्जों को सीमा साझा नहीं करने वाले देशों से हासिल किया जाना चाहिए. इसके साथ ही यह मंच क्षमता और डिजाइन में काफी हद तक स्वदेशी होना चाहिए.

आइडियाफोर्ज ने कहा कि आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने आपातकालीन खरीद मार्ग के जरिये एक महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल किया है. लगभग 137 करोड़ रुपये का ऑर्डर भारतीय सेना ने उच्च प्रदर्शन वाले हाइब्रिड लघु यूएवी प्रणाली के लिए दिया गया है. इनका पहले ही युद्ध-परीक्षण किया गया है. कंपनी की अनुसंधान एवं विकास तथा विनिर्माण इकाइयां नवी मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और अमेरिका में हैं. 

आगे भी फोकस में रहेंगे कंपनी के शेयर

आइडियाफोर्ज भारत की प्रमुख ड्रोन टेक्नोलॉजी कंपनियों (Defence Stocks) में से एक है, जो विशेष रूप से डिफेंस और इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जानी जाती है. इस नए ऑर्डर से कंपनी की ऑर्डर बुक और रेवेन्‍यू ग्रोथ को अहम समर्थन मिल सकता है. इस ऑर्डर के बाद निवेशकों की नजरें कंपनी के आगे के डिलिवरी ट्रैक रिकॉर्ड और संभावित नए ऑर्डर्स पर रहेंगी. यह ऑर्डर कंपनी के लिए एक बड़ा मोमेंटम बिल्डर साबित हो सकता है.

Drone Defence Stocks