/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/Fy7DcyAtHEPnxzvxd6fE.jpg)
Ideaforge Stocks: ड्रोन बनाने वाली कंपनी Ideaforge Technology के शेयर ने स्टॉक मार्केट में बंपर एंट्री की है.
Ideaforge Technology Share Listing Today: ड्रोन बनाने वाली कंपनी Ideaforge Technology के शेयर ने स्टॉक मार्केट में बंपर एंट्री की है. आज यह शेयर अने इश्यू प्राइस 672 रुपये की तुलना में 94 फीसदी प्रीमियम 1300 रुपये पर बीएसई पर लिस्ट हुआ. जबकि इंट्राडे में यह 1344 रुपये पर पहुंच गया जो इश्यू प्राइस से 100 फीसदी ज्यादा है. इश्यू को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला था, वहीं ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम भी हाई बना हुआ था. फिलहाल सवाल उठता है कि लिस्टिंग के बाद शेयर में बने रहें या बे्रचकर मुनाफा वसूली कर लें.
क्या करें निवेशक
Swastika Investmart के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट अनुभूति मिश्रा का कहना है कि आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने 94 फीसदी प्रीमियम के आस पास बाजार में जबरदस्त एंट्री की. यह निवेशकों के लिए एक शानदार अवसर साबित हुआऋ यहां से निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं. क्योंकि लिस्ट होने के बाद स्टॉक पहले से ही अपने इश्यू प्राइस बहुत अधिक प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. इसके अतिरिक्त, कंपनी के साथ कुछ बिजनेस-संबंधी जोखिम भी जुड़े हुए हैं, इसलिए उन्हें आगे ले जाने का जोखिम लेने के बजाय इन प्रॉफिट को अभी लॉक करना बेहतर है. एग्रेसिव निवेशक अभी भी इसे 1170 पर स्टॉप लॉस के साथ बनाए रख सकते हैं.
106 गुना हुआ था सब्सक्राइब
ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (Ideaforge Tech) के आईपीओ को लेकर निवेशकों में क्रेज देखने को मिला है. यह आईपीओ ओवरआल 106 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 125.81 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए था और यह 85.20 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था और यह 80.58 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 96.65 गुना भरा है.
कंपनी के साथ कौन से फैक्टर पॉजिटिव
Swastika Investmart Ltd. के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट, अनुभूति मिश्रा के अनुसार भारतीय मानव रहित विमान प्रणाली (UAS) में 50% बाजार हिस्सेदारी के साथ IdeaForge ने इंडस्ट्री में मजबूत ग्रोथ और डॉमिनेंस का प्रदर्शन किया है. वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2022 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 237.48% सीएजीआर की शानदार ग्रोथ रही है.इस ग्रोथ को फेवरेबल बिजनेस एन्वायरमेंट, ऑर्डर में बढ़ोतरी और सरकार द्वारा पीएलआई योजना जैसी पहल से भी सपोर्ट मिला है.
क्या है निगेटिव फैक्टर्स
हालांकि, इसमें कुछ रिस्क भी नजर आ रहा है. IdeaForge काफी हद तक सरकारी सहायता प्राप्त परियोजनाओं पर निर्भर करता है, जो रेवेन्यू के सिंगल सोर्स पर निर्भरता के कारण एक महत्वपूर्ण जोखिम पैदा करता है. विदेशी ड्रोन कंपनियों के साथ ज्वॉइंट वेंचर के माध्यम से अडानी ग्रुप जैसे अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के बाजार में प्रवेश से प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी. इसके अलावा, कंपनी में लॉन्ग टर्म कांट्रैक्ट की कमी और डील हासिल करने के लिए स्थापित रिश्तों पर निर्भरता भी एक कमजोरी है.
(Disclaimer: कंपनी के बारे में विचार एक्सपर्ट के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं.)