/financial-express-hindi/media/post_banners/cjQV5Cs1WtvjGVkn7oaq.jpg)
IdeaForge Technology IPO: अगर सेबी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी को आईपीओ लाने की अनुमति देता है तो वह शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली देश की पहली ड्रोन कंपनी बन जाएगी.
IdeaForge Technology IPO: ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (Ideaforge Technology) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाने के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास अपने प्राथमिक दास्तवेज जमा किए हैं. आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के ड्रोन का उपयोग मैपिंग और सर्विलांस आदि में किया जाता है. अगर सेबी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी को आईपीओ लाने की अनुमति देता है तो वह शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली पहली देश की पहली ड्रोन कंपनी बन जाएगी.
48,69,712 शेयरों की होगी बिक्री
सेक्युरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के पास जमा किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक आइडियाफोर्ज 300 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर जारी करेगी. इसके अलावा प्रोमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 48,69,712 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी. इसके अलावा कंपनी 60 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने पर भी विचार कर सकती है.
2007 में हुई थी कंपनी की स्थापना
मुंबई स्थित आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ( Ideaforge Technology) की स्थापना 2007 में हुई थी. इसने देश भर में सबसे ज्यादा Indigenous Unmanned Aerial Vehicle (यूएवी) तैनात किए हुए हैं. इसके ग्राहकों में सशस्त्र बल, केंद्रीय पुलिस बल, राज्यों के पुलिस विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और वन विभाग शामिल हैं.
डिफेंस और होमलैंड सिक्योरिटी UAV सेगमेंट मार्केट लीडर है आइडियाफोर्ज
IIT बॉम्बे के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित यह कंपनी भारत में डिफेंस और होमलैंड सिक्योरिटी UAV (Unmanned Aerial Vehicles) सेगमेंट में एक मार्केट लीडर है. बॉलीवुड स्मैश हिट '3 इडियट्स' में भी इसका ड्रोन दिखाया गया है. फिल्म में आमिर खान के किरदार रैंचो द्वारा बनाए गए यूएवी ने डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) का भी ध्यान आकर्षित किया था.
क्या होता है आईपीओ
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के जरिये कंपनियां पहली बार पब्लिक को स्टॉक्स खरीदने का मौका देती है. ये पैसा जुटाने का एक तरीका होता है जिसे आमतौर पर कंपनियां अपने बिजनेस को बढ़ाने में प्रयोग करती है.