scorecardresearch

SEBI के एक्शन के बाद IIFL Securities के शेयरों में भगदड़, इंट्राडे में 24% तक आई गिरावट, क्या है मामला?

SEBI Action: सेबी ने आईआईएफल सिक्योरिटीज की स्टॉकब्रोकिंग यूनिट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साल के लिए कंपनी द्वारा किसी भी नए ग्राहक को जोड़े जाने पर पाबंदी लगा दी है.

SEBI Action: सेबी ने आईआईएफल सिक्योरिटीज की स्टॉकब्रोकिंग यूनिट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साल के लिए कंपनी द्वारा किसी भी नए ग्राहक को जोड़े जाने पर पाबंदी लगा दी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IIFL Securities

IIFL Securities Stocks: आईआईएफल सिक्योरिटीज का शेयर आज के कारोबार में 24 फीसदी तक टूटकर 57.50 रुपये के भाव पर आ गया.

IIFL Securities Stock Price: मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के एक्शन के बाद आज ब्रोकरेज बिजनेस वाली कंपनी आईआईएफल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के शेयरों में भारी गिरावट आई है. आईआईएफल सिक्योरिटीज का शेयर आज के कारोबार में 24 फीसदी तक टूटकर 57.50 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि सोमवार को यह 71.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. सेबी ने आईआईएफल सिक्योरिटीज की स्टॉकब्रोकिंग यूनिट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साल के लिए कंपनी द्वारा किसी भी नए ग्राहक को जोड़े जाने पर पाबंदी लगा दी है.

गिरावट के पहले 200 फीसदी से ज्यादा तेजी

IIFL Securities के शेयर ने सितंबर 2019 स्टॉक एक्सचेंज पर 22 रुपये के भाव पर एंट्री की थी. यह आईआईएफएल फाइनेंस से डीमर्ज हुआ था. सोमवार को शेयर 71 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस लिहाज से आज की गिरावट के पहले इसमें 200 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. हालांकि बीते एक साल और साल 2023 में अबतक शेयर में 6 फीसदी और 5 फीसदी गिरावट आ चुकी है.

Advertisment

Investment Strategy: पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग का आ गया समय, बाजार नए रिकॉर्ड की ओर, म्यूचुअल फंड में ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

क्यों लिया गया एक्शन

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक आईआईएफल सिक्योरिटीज के खिलाफ यह कार्रवाई ग्राहकों के फंड्स का गलत इस्तेमाल किए जाने के आरोप में लगाई है. कंपनी द्वारा इस तरह की गड़बड़ी किए जाने के आरोप 2013-14 के दौरान सामने आए थे. सेबी बोर्ड ने अप्रैल 2011 से जनवरी 2017 के दौरान IIFL सिक्योरिटीज के ऑपरेशंस और बही-खातों की जांच की थी. इस जांच के दौरान कथित रूप से नियमों के उल्लंघन के कई मामले सामने आए थे. नियमों की अनदेशी के इन मामलों में ग्राहकों के फंड्स को कंपनी के फंड्स के साथ मिलाने और एक ग्राहक के खाते में उपलब्ध क्रेडिट बैलेंस का इस्तेमाल किसी दूसरे ग्राहक के लिए करने जैसी कई गड़बड़ियां शामिल हैं. सेबी ने इसी मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को बड़ा कदम उठाया है.

2000 रुपये के नोट को वापस लेने से बढ़ेगा कंजम्‍पशन, जीडीपी ग्रोथ 6.5% के जा सकती है पार: SBI रिपोर्ट

IIFL सिक्योरिटीज ने क्या कहा

हालांकि सेबी ने इस बारे में जारी अपने आदेश में कहा है कि IIFL सिक्योरिटीज ने पूरा मामला सामने आने के बाद गलतियों को सुधारने के लिए कदम उठाए हैं, लेकिन नियमों के उल्लंघन की गंभीरता को देखते हुए रेगुलेटरी एक्शन लेना जरूरी था. IIFL सिक्योरिटीज के एक अधिकारी ने सेबी के आदेश के बाद रॉयटर्स से कहा है कि वो रेगुलेटर के ऑर्डर के खिलाफ अपील करेगी. हालांकि कंपनी के अधिकारी ने एजेंसी को अपना नाम इसलिए नहीं बताया, क्योंकि उसे मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं है.

Stock Market Sebi Iifl