scorecardresearch

IKIO IPO: नोएडा बेस्‍ड कंपनी में कमाई का मौका, 6 जून को खुलेगा 600 करोड़ का इश्‍यू, 285 रु का है शेयर

IKIO Lighting IPO: आईकियो लाइटिंग के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे. जबकि 90 लाख इक्विटी शेयर ओएफएस के जरिए प्रमोटर्स बेचेंगे.

IKIO Lighting IPO: आईकियो लाइटिंग के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे. जबकि 90 लाख इक्विटी शेयर ओएफएस के जरिए प्रमोटर्स बेचेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO Market

IKIO Lighting: आईकियो लाइटिंग के आईपीओ के पहले की अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 18 फीसदी प्रीमियम पर है.

IKIO IPO Price Band Fix: अगर आप भी आईपीओ मार्केट में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो जेब कसकर तैयार रहें. नोएडा बेस्‍ड एलईडी (LED) से जुड़ी सर्विसेज देने वाली कंपनी आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting) का आईपीओ अगले हफ्ते 6 जून को खुलने जा रहा है. यह आईपीओ 8 जून तक सब्‍सकिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह 5 जून को ही खुल जाएगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है. शेयर के लिए प्राइस बैंड 270 से 285 रुपये तय किया गया है. इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) और फ्रेश इक्विटी शेयर दोनों होंगे.

आईपीओ खुलने के पहले ही ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का क्रेज देखने को मिल रहा है. ग्रे मार्केट में शेयर 50 रुपये के प्रीमियम पर है जो अपर प्राइस बैंड 285 रुपये के लिहाज से 18 फीसदी है. यानी शेयर के मजबूत लिस्टिंग का अनुमान है. लॉट साइज 52 शेयरों का है यानी कम से कम 14,820 रुपये निवेश करना जरूरी है. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 192,660 रुपये निवेश कर सकते हैं.

Advertisment

स्‍टॉक मार्केट में इन शेयरों की लगी है SALE, 40-90% मिल रहा है डिस्‍काउंट, निवेश करें तो मिल सकता है 62% तक रिटर्न

600 करोड़ का है इश्‍यू

IKIO Lighting के आईपीओ का साइज 600 करोड़ रुपये होगा. वहीं पर प्राइस बैंड के लिहाज से कंपनी की वैल्‍यू 2200 करोड़ आंकी गई है. इसमें 350 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 90 लाख इक्विटी शेयर ओएफएस के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स बेचेंगे. इनके जरिए कंपनी 600 करोड़ रुपये जुटाएगी.

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

IKIO Lighting आईपीओ के जरिए पैसे जुटाकर कंपनी में निवेश करेगी और साथ ही अपना कर्ज भी चुकाएगी. 50 करोड़ का इस्‍तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. जबकि 212.31 करोड़ का इस्‍तेमाल नोएडा में न्‍यू फैसिलटी लगाने में किया जाएगा. बाकी फंड का इस्‍तेमाज जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्‍यों के लिए किया जाएगा.

Nifty Outlook: शेयर बाजार नया रिकॉर्ड बनाने को है तैयार, इन सेक्टर में बनेगा पैसा, ये स्‍टॉक कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

किसके लिए कितना रिजर्व

IKIO Lighting के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्‍टीट्यूशनल निवेशकों के लिए और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. आईपीओ में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 जून को होने की उम्मीद है. शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी. निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 13 जून को होगा. इस आईपीओ की रजिस्ट्रार केफिन टेक है.

क्या करती है कंपनी?

IKIO Lighting एलईडी से जुड़े लाइटिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी के 3 प्लांट नोएडा में है और एक प्लांट उत्तराखंड में है. कंपनी प्रोडक्ट्स को डिजाइन करके बेचती है. इसके बाद कंपनी के ग्राहक इसे अपने ब्रैंड नेम के साथ आगे बेचते हैं. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी को 21.41 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी को 2021 में 28.81 करोड़ और 2022 में 50.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.

Stock Market Stock Market Investment Ipo