scorecardresearch

IKIO Lighting की बाजार में बंपर एंट्री, लिस्टिंग डे पर मिला 42% रिटर्न, शेयर बेच दें या और अधिक मुनाफे का करें इंतजार

IKIO Lighting Stock Price: आईकियो लाइटिंग ने लिस्टिंग पर निवेशकों को हाई रिटर्न दिया है. क्या इस शेयर में आगे अभी और मजबूती आने की उम्मीद है.

IKIO Lighting Stock Price: आईकियो लाइटिंग ने लिस्टिंग पर निवेशकों को हाई रिटर्न दिया है. क्या इस शेयर में आगे अभी और मजबूती आने की उम्मीद है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Listing Gains

IKIO Lighting: आईकियो लाइटिंग के मजबूत सब्सक्रिप्शन को देखते हुए इसके बेहतर लिस्टिंग की उम्मीद थी.

IKIO Lighting Listing Day Strategy: नोएडा बेस्‍ड एलईडी (LED) से जुड़ी सर्विसेज देने वाली कंपनी आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting) की आज शेयर बाजार में जोरदार एंट्री हुई है. कंपनी के शेयर ने आईपीओ में पैसा लगाने वालों को खुश कर दिया है. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 285 रुपये था, जबकि शेयर बीएसई पर 391 रुपये पर लिस्ट होने के बाद से 404 रुपये पर पहुंच गया. यानी 37 फीसदी लिस्टिंग गेंस के बाद इसमें रिटर्न करीब 42 फीसदी हो गया है. इस लिहाज से लिस्टिंग के समय प्रति शेयर निवेशकों को 118 रुपये रिटर्न मिला है. शेयर को निवेशकों की ओर से मिले रिस्पांस को देखते हुए इसके मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद थी. सवाल यह है कि ​मुनाफा पा चुके निवेशकों को शेयर बेच देना चाहिए या फिर और अधिक फायदे के लिए इसमें बने रहें.

LIC पर अभी नहीं जम पा रहा है म्यूचुअल फंड्स का भरोसा, लेकिन Zomato, Nykaa, Adani Gas में फिर कर रहे खरीदारी

Advertisment

निवेशक अब क्या करें?

Swastika Investmart Ltd के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट, अनुभूति मिश्रा का कहना है कि IKIO लाइटिंग लिमिटेड ने शेयर बाजार में इश्यू प्राइस की तुलना में करीब 37 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होकर अपनी मजबूत शुरुआत की. निवेशकों को हाई लिस्टिंग गेंस मिला है. शेयर इश्यू प्राइस 285 रुपये की तुलना में 400 के पार निकल गया. आरएंडडी और बैकवर्ड इंटीग्रेशन पर इसके मजबूत फोकस, ग्राहकों के साथ इसके मजबूत रिलेशन और इसके लगातार बेहतर वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए शेयर के लिए आउटलुक पॉजिटिव है. इसलिए निवेशकों को सलाह है कि लिस्टिंग प्राइस से 10 फीसदी नीचे स्टॉप लॉस रखकर लंबी अवधि के लिए इस शेयर को बनाए रखें. लंबी अवधि में यह और बेहतर रिटर्न दे सकता है.

निवेशकों को शानदार रिस्‍पांस

इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला है. यह आईपीओ ओवरआल 67.75 गुना यानी करीब 68 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. आईपीओ को हर कैटेगिरी के निवेशकों ने मजबूत रिस्‍पांस दिया था. IKIO Lighting के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व था और यह 163 गुना भरा. 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्‍टीट्यूशनल निवेशकों के लिए था और यह 65.38 गुना से ज्‍यादा भरा है. जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 14.31 गुना भरा.

शेयर के साथ क्‍या है पॉजिटिव और रिस्‍क फैक्‍टर

ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities की रिपोर्ट के अनुसार 285 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर, स्टॉक 8.8 रुपये/शेयर के 32x FY23 एनुअलाइज्‍ड EPS पर प्राइस्‍ड है. एनालिस्‍ट का कहना है कि गवर्नमेंट इंसेटिव और चाइना +1 स्‍ट्रैटेजी से LED लाइटिंग EMS इंडस्‍ट्री की ग्रोथ बेहतर होगी. हालांकि सिंगल प्रोडक्‍ट कैटेगिरी पर कंपनी की निर्भरता और कच्चे माल की आपूर्ति के लिए आयात पर निर्भरता कंपनी के लिए प्रमुख जोखिम के रूप में काम कर सकते हैं.

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का कहना है कि एंड-टू-एंड सॉल्‍यूशंस की पेशकश करने की कंपनी की क्षमता और इसके बैकवर्ड-इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग के परिणामस्वरूप हेल्‍दी RoEs के साथ एक मजबूत बिजनेस मॉडल तैयार हुआ है. जबकि इसके पियर्स की तुलना में छोटे बेस पर संचालन होता है, जो मुख्य रूप से लीडिंग ब्रॉन्‍ड्स की बड़े पैमाने पर बाजार की जरूरतों को पूरा करता है. स्टॉक अपर प्राइस बैंड पर 5.3 रुपये के 54x 9MFY23 अर्निंग प्रति शेयर (EPS) पर ट्रेड कर रहा है.

दमानी से झुनझुनवाला तक: दिग्गज निवेशकों का किन शेयरों नहीं चल पा रहा हैं दांव, लंबे समय से नहीं कर पाए परफॉर्म

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

IKIO Lighting आईपीओ के जरिए पैसे जुटाकर कंपनी में निवेश करेगी और साथ ही अपना कर्ज भी चुकाएगी. 50 करोड़ का इस्‍तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. जबकि 212.31 करोड़ का इस्‍तेमाल नोएडा में न्‍यू फैसिलटी लगाने में किया जाएगा. बाकी फंड का इस्‍तेमाज जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्‍यों के लिए किया जाएगा.

क्या करती है कंपनी?

IKIO Lighting एलईडी से जुड़े लाइटिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी के 3 प्लांट नोएडा में है और एक प्लांट उत्तराखंड में है. कंपनी प्रोडक्ट्स को डिजाइन करके बेचती है. इसके बाद कंपनी के ग्राहक इसे अपने ब्रैंड नेम के साथ आगे बेचते हैं. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी को 21.41 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी को 2021 में 28.81 करोड़ और 2022 में 50.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.

Stock Market Investment Ipo