scorecardresearch

Air India का सीईओ बनने से इल्केर आयजू का इनकार, नियुक्ति पर विवाद के बाद ठुकराया ऑफर

Air India News: इल्कर आयजू को एयर इंडिया का एमडी और सीईओ बनाने के टाटा समूह के फैसले का RSS से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने विरोध किया था.

Air India News: इल्कर आयजू को एयर इंडिया का एमडी और सीईओ बनाने के टाटा समूह के फैसले का RSS से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने विरोध किया था.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Ilker Ayci turns down MD CEO role by Air India RSS-affiliate Swadeshi Jagran Manch had expressed concerns

स्वदेशी जागरण मंच ने तुर्की के मौजूदा राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान के साथ संबंधों के चलते एयर इंडिया के एमडी और सीईओ के तौर पर आयजू के नाम पर आपत्ति जाहिर की थी. (Image source: Airlines.IATA.org)

Air India News: तुर्की के नागरिक इल्केर आयजू (Ilker Ayci) ने भारतीय विमान कंपनी एयर इंडिया का एमडी और सीईओ बनाए जाने की पेशकश को ठुकरा दिया है. यह जानकारी ब्लूमबर्ग ने तुर्की भाषा में इल्केर आयजू द्वारा ई-मेल के जरिए जारी की गई प्रेस रिलीज के हवाले से दी है. टाटा समूह ने एयर इंडिया को खरीदने के बाद इल्केर आयजू को कंपनी का एमडी और सीईओ बनाने का फैसला किया था. लेकिन उनकी नियुक्ति को भारत सरकार की तरफ से जरूरी क्लियरेंस अब तक नहीं मिला था.

इल्केर आयजू ने इससे पहले एयर इंडिया की जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जाहिर की थी. लेकिन कुछ दिनों पहले भारत में इस नियुक्ति पर विवाद शुरू हो गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने आयजू की नियुक्ति पर एतराज जाहिर किया था. स्वदेशी जागरण मंच ने तुर्की के मौजूदा राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन के साथ आयजू के करीबी संबंधों का आरोप लगाते हुए उन्हें एयर इंडिया का एमडी और सीईओ बनाए जाने का विरोध किया था. भारत सरकार एयर इंडिया का स्वामित्व 27 जनवरी को टाटा ग्रुप को सौंप चुकी है.

Advertisment

Trading Holidays in 2022: महाशिवरात्रि के मौके पर आज घरेलू मार्केट में बंद है कारोबार, चेक करें इस साल छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 अप्रैल से संभालना था पदभार

आयजू के ताजा बयान के मुताबिक मौजूदा परिस्थितियों में एयर इंडिया के एमडी व सीईओ का पदभार संभालना उनके लिए सम्मानजनक नही होगा. उनकी नियुक्ति को भारत सरकार के गृह मंत्रालय से सिक्योरिटी क्लियरेंस अब तक नहीं मिला था. यह क्लियरेंस मिलने के बाद ही वे 1 अप्रैल या उससे पहले पदभार संभालने वाले थे. टाटा ग्रुप ने आयजू के नई जिम्मेदारी संभालने से इनकार करने पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Milk Price Hike: Amul के बाद अब Parag का भी दूध महंगा, तीन साल बाद कंपनी ने बढ़ाए दाम, चेक करें मौजूदा भाव

आयजू के एर्दोगन से पुराने संबंध

तुर्की के मौजूदा राष्ट्रपति एर्दोगन जब 1994 में इस्तांबुल के मेयर थे, जब आयजू उनके सलाहकार थे. करीब चार साल पहले वर्ष 2018 में उनकी शादी के समारोह में भी राष्ट्रपति एर्दोगन शामिल हुए थे. आयजू साल 2015 से 2022 तक तुर्की एयरलाइंस के चेयरमैन रह चुके हैं.

Air India Rss