scorecardresearch

GMP : इंडेजीन के आईपीओ में 53% मिल सकता है रिटर्न, ग्रे मार्केट में आधार हाउसिंग और TBO TEK का भी क्रेज

IPO Party in Next Week : अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में जमकर एक्शन रहेगा. 6 से 8 अप्रैल के बीच बैक टु बैक 3 आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. इनके जरिए कंपनियों का टारगेट 5842 करोड़ रुपये जुटाने का है.

IPO Party in Next Week : अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में जमकर एक्शन रहेगा. 6 से 8 अप्रैल के बीच बैक टु बैक 3 आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. इनके जरिए कंपनियों का टारगेट 5842 करोड़ रुपये जुटाने का है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Allied Blenders IPO and Vraj Iron IPO

Aadhar Housing GMP : आधार हाउसिंग फाइनेंस का शेयर ग्रे मार्केट में 21 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. (Pixabay)

Indegene IPO GMP : अगले हफ्ते 6 मई को खुल रहे इंडेजीन (Indegene) के आईपीओ में पैसा लगाना मुनाफे का सौदा हो सकता है. आईपीओ खुलने के पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 240 रुपये यानी 53 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट का संकेत देखें तो स्टॉक की लिस्टिंग 452 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 692 रुपये पर हो सकता है. 

यह कंपनी बायोफार्मास्युटिकल, इमर्जिंग बायोटेक और मेडिकल डिवाइस कंपनियों सहित लाइफ साइंस इंडस्‍ट्री के लिए डिजिटल-आधारित कमर्शियलाइजेशन सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी इंडेजीन का आईपीओ 6 मई से 8 मई तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 430 रुपये से 452 रुपये तय किया है. इंडेजीन के आईपीओ का साइज करीब 1842 करोड़ रुपये का है. कंपनी की योजना फ्रेश इश्यू के माध्यम से 760 करोड़ रुपये जुटाने की है. जबकि कंपनी के शेयर होल्डर्स लगभग 1081.75 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के जरिए बेचेंगे.

Advertisment

TBO TEK IPO GMP : 53% रिटर्न के संकेत

यात्रा वितरण कंपनी टीबीओ टेक लिमिटेड को लेकर भी ग्रे मार्केट में हलचल है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 405 रुपये यानी 44 फीसदी के प्रीमियम पर है. आईपीआरे प्राइस 920 रुपये की तुलना में स्टॉक की लिस्टिंग 1325 रुपये पर हो सकती है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 875 रुपये से 920 रुपये तय किया है.

TBO TEK का आईपीओ अगले हफ्ते 8 मई को खुल रहा है, जिसमें 10 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 1000 करोड़ रुपये का है. कंपनी के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स द्वारा 1.25 करोड़ शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. टीबीओ टेक ग्लोअल ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री में एक लीडिंग यात्रा वितरण प्लेटफॉर्म है. यह 30 जून 2023 तक 100 से अधिक देशों में खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को सेवाएं प्रदान कर रहा था. 

Aadhar Housing Finance GMP : 21% रिटर्न के संकेत

ब्लैकस्टोन के समर्थन वाली कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस का शेयर ग्रे मार्केट में 21 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. शेयर 65 रुपये के प्रीमियम पर है यानी अपर प्राइस बैंड 315 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 380 रुपये है. यह आईपीओ 8 मई को खुल रहा है. इसमें 10 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 

आईपीओ का साइज 3000 करोड़ रुपये का है. इस आईपीओ में 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. जबकि 2000 करोड़ रुपये वैल्यू के शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. प्राइस बैंड के अपर इंड पर वैल्यूएशन 13,000 करोड़ रुपये से अधिक है.

TBO TEK IPO GMP Aadhar Housing Finance GMP Indegene IPO GMP