scorecardresearch

India@75: पिछले स्वतंत्रता दिवस के बाद ये 40 शेयर बने मल्टीबैगर, 1 साल में 413% तक दिए रिटर्न

Independence Day 2022 Multibagger Stocks: पिछले 15 अगस्त के बाद से अबतक यानी 1 साल के दौरान बाजार ने करीब 9 फीसदी रिटर्न दिया है.

Independence Day 2022 Multibagger Stocks: पिछले 15 अगस्त के बाद से अबतक यानी 1 साल के दौरान बाजार ने करीब 9 फीसदी रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
India@75: पिछले स्वतंत्रता दिवस के बाद ये 40 शेयर बने मल्टीबैगर, 1 साल में 413% तक दिए रिटर्न

बीते 1 साल की बात करें तो शेयर बाजार ने भी तमाम चुनौतियों के बाद सेलिब्रेट किया है. (File)

Freedom Stocks 2022: आज देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वैसे बीते 1 साल की बात करें तो शेयर बाजार ने भी तमाम चुनौतियों के बाद सेलिब्रेट किया है. पिछले 15 अगस्त के बाद से अबतक यानी 1 साल के दौरान बाजार ने करीब 9 फीसदी रिटर्न दिया है. लार्जकैप, मिडकैप, स्मालकैप या ब्रॉडर मार्केट सभी का रिटर्न पॉजिटिव रहा है. इस दौरान बाजार में कम से कम 40 शेयर ऐसे रहे हैं, जिनमें 100 फीसदी या इससे भी ज्यादा रिटर्न मिला है. इन्होंने निवेशकों को 413 फीसदी तक रिटर्न दिए. यानी बाजार में 1 साल के दौरान निवेशकों के पैसे 2 गुना से 5 गुना तक बढ़ गए.

सेंसेक्स और निफ्टी में 8.5 फीसदी तेजी

पिछले स्वतंत्रता दिवस से इस स्वतंत्रता दिवस तक की बात करें तो 1 साल के दौरान सेंसेक्स में 8.5 फीसदी या 4620 अंकों की तेजी रही है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर इस दौरान हरे निशान में रहे. वहीं इस दौरान निफ्टी में 8 फीसदी या 1335 अंकों की बढ़त देखने को मिली. निफ्टी 50 के 33 शेयरों में तेजी रही. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो BSE500 में 8.5 फीसदी या 1888 अंकों की तेजी रही. इस दौरान इंडेक्स के 230 शेयर हरे निशान में रहे. मिडकैप इंडेक्स में 8 फीसदी तेजी रही तो स्मालकैप भी 6 फीसदी मजबूत हुआ.

Advertisment

PM Modi Investment Savings Tips: फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए पीएम मोदी से लें टिप्स, कैसे रखते हैं अपने पैसों का हिसाब

किस सेक्टर में तेजी, किनमें गिरावट

बैंक निफ्टी बीते 1 साल में 3100 अंक या 8.5 फीसदी मजबूत हुआ तो आईटी इंडेक्स में 7 फीसदी गिरावट रही. कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 29 फीसदी तो कंज्यूमर गुड्स इंडेक्स में 12 फीसदी तेजी रही. BSE PSU इंडेक्स 1 साल में 15 फीसदी मजबूत हुआ. आटो इंडेक्स में 30 फीसदी तेजी रही तो मेटल इंडेक्स में 9 फीसदी गिरावट रही. आयल एंड गैस इंडेक्स में 26 फीसदी तेजी रही.

इन शेयरों ने 100% से ज्यादा दिया रिटर्न

मिर्जा इंटरनेशनल: 413%
अडानी पावर: 306%
अडानी टोटल गैस: 279%
अडानी ट्रांसमिशन: 270%
कैंटाबिल रिटेल: 256%
Jindal Worldwide: 219%
TD पावर सिस्टम: 208%
BLS इंटरनेशनल: 206%
TGV Sraac: 206%
CG Power & Indu: 198%
गणेश हाउसिंग: 186%
Vishnu Chemicals: 183%
Marathon Nextgen: 178%
Rajratan Global: 171%
Tata Tele Mah.: 166%
GMDC: 169%
PG Electroplast: 159%
Shoppers Stop: 157%
Mah. Seamless: 152%
GRM ओवरसीज: 141%
फिनोटेक्स केमिकल्स: 139%
Tata Elxsi: 138%
अडानी ग्रीन: 138%
CPCL: 137%
मॉन्टे कॉर्लो: 125%
रेमंड्स: 124%
Schaeffler India: 123%
फाइन आर्गेनिक: 116%
Elgi Equipments: 116%
TCPL पैकेजिंग: 115%
भारत डायनमिक्स: 114%
JBM Auto: 113%
Share India Sec.: 112%
जेन टेक्नेलॉजीज: 112%
GNFC: 110%
Gujarat Fluoroch: 108%
हींदुस्तान एयरोनॉटिक्स: 106%
Usha Martin: 103%
वरुण बेवरेजेज: 101%
Timken India: 100%
अडानी इंटरप्राइजेज: 100%

(1 साल में शेयर के प्रदर्शन के आधार पर)

Stock Market Retail Investors Stock Market Investment Independence Day