/financial-express-hindi/media/post_banners/OigL9j3UClSpr07m5PPP.jpg)
सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी आईपीओ का प्रॉस्पेक्टस 31 जनवरी से शुरू होने वाले इस महीने के आखिरी सप्ताह में फाइल करने की योजना बना रही है.
LIC IPO: देश की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में है. इसके लिए प्रॉस्पेक्टस इस महीने के आखिर में फाइल हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी आईपीओ का प्रॉस्पेक्टस 31 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में फाइल करने की योजना बना रही है. इसके बाद एलआईसी की एंबेडेड वैल्यू और इश्यू के तहत ऑफर होने वाले शेयरों का खुलासा हो सकेगा. हालांकि कोरोना की मौजूदा महामारी के चलते शेड्यूल प्रभावित हो सकता है. वित्त मंत्रालय और एलआईसी के प्रतिनिधि ने इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
मार्च 2022 तक आईपीओ लाने की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए मार्च के अंत तक यानी 31 मार्च 2021 की डेडलाइन तय की गई है. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक पिछले साल सितंबर में सरकार एलआईसी में अपनी 5-10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही थी जिससे सरकार को 10 लाख करोड़ रुपये प्राप्त होते.
सरकार वैल्यूएशन रिपोर्ट का कर रही इंतजार
ऐसा माना जा रहा है कि एलआईसी का आईपीओ आने के बाद यह देश का सबसे बड़ा इश्यू साबित होगा और इसकी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए सरकार नियमों में बदलाव भी कर रही है. अभी सरकार पूर्ण वैल्यूएशन रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और जानकारी के मुताबिक प्रोजेक्टेड वैल्यूएशन में परिवर्तन हो सकता है. इसकी वैल्यू अधिकतर बीमा कंपनियों के मुकाबले 3-4 गुना से भी अधिक होता है.