scorecardresearch

ONGC-Oil India सीधे निजी कंपनियों को बेच सकेंगी तेल, रेवेन्यू बढ़ाने में मिलेगी मदद

सरकारी तेल उत्पादक कंपनियां ओएनजीसी और ऑयल इंडिया अब सीधे निजी कंपनियों को कच्चा तेल बेच सकेंगी.

सरकारी तेल उत्पादक कंपनियां ओएनजीसी और ऑयल इंडिया अब सीधे निजी कंपनियों को कच्चा तेल बेच सकेंगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
India allows local oil producers to sell to private companies

India allows local oil producers to sell to private companies

सरकारी तेल उत्पादक कंपनियां ओएनजीसी (ONGC) और ऑयल इंडिया (Oil India) अब सीधे निजी कंपनियों को कच्चा तेल बेच सकेंगी. केंद्र सरकार के कैबिनेट ने आज (29 जून) इससे जुड़ी योजना को मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले से ओएनजीसी और ऑयल इंडिया को रेवेन्यू बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. हालांकि सरकार ने निर्यात को मंजूरी नहीं दी है. सरकारी तेल उत्पादक ओएनजीसी और ऑयल इंडिया जो उत्पादन करती हैं, उसे सरकार सभी रिफाइनरियों को आवंटित करती हैं. ये दोनों कंपनियों हर ग्रेड के क्रूड के लिए एक ही फ्लैट रेट चार्ज करती है.

GST News: ऑनलाइन गेमिंग पर रेट बढ़ाए जाने का प्रस्ताव स्थगित, 30 हजार करोड़ की इंडस्ट्री ने जताई ये आशंका

यह फैसला 1 अक्टूबर से होगा प्रभावी

Advertisment

ओएनजीसी और ऑयल इंडिया को सीधे निजी कंपनियों को तेल की बिक्री करने का केंद्रीय कैबिनेट का फैसला एक अक्टूबर से प्रभावी होगा. इसके अलावा सरकारी तेल कंपनियों को भी तेल की बिक्री से जुड़े नियमों से भी राहत दी गई है. पिछले कुछ वर्षों से देश का तेल उत्पादन लगभग स्थिर रहा है जिसके चलते इसे महंगे आयात पर निर्भर रहना पड़ा है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आयातक है और अपनी जरूरत का 85 फीसदी कच्चा तेल विदेशों से खरीदती है. वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने 2.97 करोड़ टन तेल का उत्पादन किया था जो वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 2.6 फीसदी कम है.

Mueksh Ambani Succession Plan: बेटे के बाद अब बेटी ईशा अंबानी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? बन सकती हैं रिलायंस रिटेल की चेयरमैन

ऐलान पर उछले शेयर

सरकार के ऐलान के बाद ऑयल इंडिया और ओएनजीसी के शेयर उछल गए. ऑयल इंडिया के शेयर आज 4.8 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर करीब 3.2 फीसदी उछलकर बंद हुए.

(Input- Reuters)

Ongc Oil India