/financial-express-hindi/media/post_banners/s5nUWMnvk4leXVnSUhsG.jpg)
India Agriculture : देश के किसानों के दम पर भारत 2019 में कृषि उत्पादों का निर्यात करने वाले टॉप 10 देशों में शामिल हो गया. विश्व व्यापार संगठन ( WTO) के 25 साल के एग्री एक्सपोर्ट ट्रेंड के मुताबिक भारत चावल, कॉटन, सोयाबीन ( Soyabean) और मीट के एक्सपोर्ट (Meat Export) में दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल हो गया है. 2019 में दुनिया के कुल कृषि उत्पाद निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 3.1 फीसदी रही और मैक्सिको की 3.4 फीसदी. मैक्सिको ने सातवें स्थान पर रहे मलयेशिया की जगह ले ली जबकि भारत ने 9वें स्थान पर रहे न्यूजीलैंड की जगह ली. चीन 1995 में छठे नंबर पर था लेकिन 2019 में यह चौथे नंबर पर पहुंच गया
चावल निर्यात में थाईलैंड को पछाड़ा
1995 में थाईलैंड चावल ( Rice) का निर्यात करने वाला सबसे बड़ा देश था. दुनिया के कुल चावल निर्यात में उसकी हिस्सेदारी 38 फीसदी थी. भारत की हिस्सेदारी 26 और अमेरिका की 19 फीसदी थी. लेकिन 2019 में भारत ने चावल निर्यात में थाईलैंड को पछाड़ दिया है. दुनिया के कुल चावल निर्यात में भारत की हिस्सेदारी बढ़ कर 33 फीसदी हो गई वहीं थाईलैंड 20 फीसदी पर सिमट गया. भारत 2019 में कॉटन निर्यात करने वाला तीसरा बड़ा देश था. कुल कॉटन निर्यात ( Cotton Export) में इसकी हिस्सेदारी 7.6 फीसदी थी लेकिन यह चौथा बड़ा कॉटन आयातक भी रहा. दुनिया के कुल सोयाबीन निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 0.1 फीसदी है. लेकिन सोयाबीन निर्यात करने वाले सबसे बड़े देशों में यह नौवें नंबर पर है. वहीं मीट और खाने योग्य मीट पीस के निर्यात में यह दुनिया में आठवें नंबर पर है. इसमें इसकी हिस्सेदारी ग्लोबल ट्रेड का चार फीसदी है. हालांकि 1995 में गेहूं के निर्यात में भारत दुनिया में सातवें नंबर पर था. लेकिन 2019 में यह टॉप 10 में जगह बनाने में नाकाम रहा.
Coffee Export News : वैराइटी की कमी से भारत का कॉफी निर्यात घटा, 9 साल में सबसे कम कमाई
वैल्यू एडेड एग्री प्रोडक्ट के निर्यात में स्थिति अच्छी नहीं
भारत भले ही कुछ एग्री कमोडिटी के निर्यात में बढ़त बनाने में सफल रहा है लेकिन वैल्यू एडेड उत्पादों के निर्यात में यह पिछड़ रहा है. विदेश में बेचे जाने वाले कृषि उत्पादों के वैल्यू एडेड प्रोडक्ट के निर्यात में भारत की हिस्सेदारी सिर्फ 3.8 फीसदी है. दरअसल कृषि उत्पादों के आयात पर शुल्क ज्यादा होने से यहां से वैल्यू एडेड प्रोडक्ट का निर्यात कम हो रहा है. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि इस महामारी के दौर में भारत खाद्य और दूसरी चीजों के एक बड़े सप्लायर देश के तौर पर उभरा है.