scorecardresearch

दमानी के हाथ आएगी इंडिया सीमेंट की कमान! उम्मीद में शेयर झूमा, 11% तक आई तेजी

बुधवार के कारोबार में इंडिया सीमेंट के शेयरों में शानदार तेजी आई है. आज शेयर 11 फीसदी तक मजबूत हुआ.

बुधवार के कारोबार में इंडिया सीमेंट के शेयरों में शानदार तेजी आई है. आज शेयर 11 फीसदी तक मजबूत हुआ.

author-image
FE Online
New Update
India Cement stock rose up to 11% on 17 june 2020, Cement company, Ace Investor RK Damani, supermart promoter RK Damani, Damani may take control of India Cement, Radhakishan Damani

बुधवार के कारोबार में इंडिया सीमेंट के शेयरों में शानदार तेजी आई है. आज शेयर 11 फीसदी तक मजबूत हुआ.

India Cement stock rose up to 11% on 17 june 2020, Cement company, Ace Investor RK Damani, supermart promoter RK Damani, Damani may take control of India Cement, Radhakishan Damani बुधवार के कारोबार में इंडिया सीमेंट के शेयरों में शानदार तेजी आई है. आज शेयर 11 फीसदी तक मजबूत हुआ.

बुधवार के कारोबार में इंडिया सीमेंट के शेयरों में शानदार तेजी आई है. आज के कारोबार में शेयर 11 फीसदी तक मजबूत होकर 139.55 रुपये के भाव पर पहुंच गया. असल में ऐसी खबर आ रही है कि दिग्गज निवेशक आरके दमानी की इच्छा इस बड़ी सीमेंट कंपनी पर कंट्रोल हासिल करने की है. यानी आने वाले दिनों में आरके दमानी इंडिया सहमेंट की कमान संभाल सकते हैं. इस खबर के बाद निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ और शेयर में अच्छी खरीददारी देखने को मिली.

Advertisment

मंगलवार को इंडिया सीमेंट का शेयर 1026 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं आज यह 133.90 रुपये के भाव पर खुला. कारोबार में करीब 11 फीसदी मजबूत होकर 139.55 रुपये पर पहुंच गया. आज का लो 128.45 रुपये रहा है. अभी भी शेयर 8 फीसदी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. शेयर के लिए 52 हफ्ते का हाई 140 रुपये है. जबकि 52 हफ्ते का लो 67.75 रुपये है.

दमानी एंड फैमिली की इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी

सुपरमार्ट्स (D-mart) के प्रमोटर राधाकिशन दमानी और उनके परिवार ने इंडिया सीमेंट्स में अपनी हिस्सेदारी को मार्च 2020 तक बढ़ाकर 15.16 फीसदी कर दिया था. दमानी और उनके भाई गोपीकिशन दमानी के पास कंपनी की कुल 19.89 फीसदी हिस्सेदारी है. दिसंबर 2019 तक दमानी के पास इंडिया सीमेंट्स की 4.73 फीसदी हिस्सेदारी थी. अब उनके पास कंपनी के 3.18 करोड़ शेयर हैं, जिसके तहत उनकी हिस्सेदारी 10.29 फीसदी है. उनके भाई गोपीकिशन दमानी के पास 31 मार्च 2020 तक 2.56 करोड़ शेयर या 8.26 फीसदी हिस्सेदारी थी. चेन्नई की इस कंपनी के प्रमुख अभी एन श्रीनिवासन हैं.

दिसंबर तिमाही में कंपनी को हुआ था घाटा

दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर इंडिया सीमेंट को 5.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. जबकि एक सा पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3.13 करोड़ का मुनाफा हुआ था. इस दौरान कंपनी की नेट सेल्स भी 1,316.30 करोड़ से घटकर 1,191.12 करोड़ रह गई. कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे नहीं घोषित किए हैं.

India Cements