scorecardresearch

India Exposition Mart लाएगी 600 करोड़ का IPO, SEBI के पास जमा किए कागजात

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, India Exposition Mart के इस IPO के तहत 450 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, India Exposition Mart के इस IPO के तहत 450 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
India Exposition Mart files draft papers; aims to raise Rs 600 cr via IPO

इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड (India Exposition Mart) अपना आईपीओ लाने जा रही है.

India Exposition Mart IPO: इंटीग्रेटेड एग्जीबिशन और कन्वेंशन स्थल उपलब्ध कराने वाली कंपनी इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड (India Exposition Mart) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. नोएडा बेस्ड यह कंपनी आईपीओ के ज़रिए 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 450 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 11,210,659 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

OFS के तहत शेयरों की पेशकश करने वालों में वेक्ट्रा इंवेस्टमेंट्स, एमआईएल वेहिकल्स एंड टेक्नोलॉजीज, ओवरसीज कार्पेट, आरएस कॉम्प्यूटेक, नवरतन समदरिया, दिनेश कुमार अग्रवाल और पंकज गर्ग शामिल हैं. बाजार सूत्रों के मुताबिक, कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब 600 करोड़ रुपये जुटा सकती है. कंपनी 75 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा.

Advertisment

Suraj Estate Developers लाएगी 500 करोड़ का IPO, SEBI के पास दाखिल किए दस्तावेज

यहां होगा फंड का इस्तेमाल

नए शेयरों से जुटने वाली 450 करोड़ रुपये की राशि में से 316.91 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी विस्तार के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर पर किया जाएगा. इसके अलावा, 17 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने व अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

Titan रिकॉर्ड हाई से 13% टूटा, सस्ते में खरीदें राकेश झुनझुनवाला का भरोसेमंद स्टॉक, आगे जोरदार तेजी का अनुमान

जानें कंपनी के बार में

ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट देश के प्रमुख वेन्यू प्लानर्स और प्रोवाइडर्स में से एक है. कंपनी दुनिया भर में बिजनेस एग्जीबिशन, कन्वेंशन, कॉन्फ्रेंस, प्रोडक्ट लॉन्च और प्रमोशनल इवेंट्स के लिए टेक्नोलॉजी-संचालित, वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी और सेफ्टी स्टैंडर्ड प्रदान करती है. इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट का वित्त वर्ष 2021 में 13.30 करोड़ रुपये का राजस्व था और 30 सितंबर, 2021 को समाप्त छह महीनों में इसका रेवेन्यू 10.66 करोड़ रुपये था. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और केफिन टेक्नोलॉजीज ऑफर का रजिस्ट्रार है.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Sebi Ipo