scorecardresearch

SBI FY23Q1 Results: एसबीआई के लिए फीकी रही चालू वित्त वर्ष की शुरुआत, पहली तिमाही में घट गया मुनाफा

SBI FY23Q1 Results: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 बेहतर नहीं रही.

SBI FY23Q1 Results: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 बेहतर नहीं रही.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
India largest lender SBI reports lower profits compared to last year

जून 2022 तिमाही नतीजे आने से एक दिन पहले शुक्रवार को एसबीआई के शेयरों में बिकवाली का रूझान रहा.

SBI FY23Q1 Results: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 बेहतर नहीं रही. एसबीआई का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6504 करोड़ रुपये से गिरकर 6068 करोड़ रुपये रहा. तिमाही आधार पर एसबीआई के नेट प्रॉफिट में अधिक गिरावट रही. पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2022 में बैंक को 9114 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था. एसबीआई ने आज 6 अगस्त को रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.

Weekly Outlook: Sensex छू सकता है 60 हजार का लेवल, Nifty पहुंच सकता है 18 हजार पर, बाजार की तेजी जारी रहने के आसार

Advertisment

SBI FY23Q1 रिजल्ट्स की खास बातें

  • देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का नेट प्रॉफिट जून 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 6504 करोड़ रुपये और तिमाही आधार पर 9114 करोड़ रुपये से घटकर 6068 करोड़ रुपये रह गया.
  • बैंक के प्रॉफिट में गिरावट की वजह अदर इनकम में फिसलन रही. जून 2022 तिमाही में बैंक का अदर इनकम 2312 करोड़ रुपये रहा जबकि यह पिछले साल की समान अवधि में 11803 करोड़ रुपये और मार्च 2022 तिमाही में 11880 करोड़ रुपये था.
  • वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उसकी स्टैंडएलोन आय घटकर 74,998.57 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 77,347.17 करोड़ रुपये थी.

Rate Hike: ICICI Bank और PNB से कर्ज लेना हुआ महंगा, रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक ने लिया फैसला

  • एसेट क्वालिटी के मामले में बैंक के लिए जून तिमाही बेहतर रही और इसका ग्रॉस एनपीए अनुपात पिछले साल की जून 2021 तिमाही में 5.32 फीसदी से सुधरकर 3.91 फीसदी पर आ गया. इसी तरह शुद्ध एनपीए भी पिछले वर्ष की जून तिमाही के 1.7 फीसदी से घटकर जून 2022 में 1.02 फीसदी हो गया.

Stock Tips: शानदार नतीजे के बावजूद 5% टूटे शेयर, लेकिन एक्सपर्ट्स निवेश की दे रहे सलाह, 36% मिलेगा मुनाफा

नतीजे से पहले शेयरों में गिरावट

आज एसबीआई के जून 2022 तिमाही नतीजे आने से एक दिन पहले शुक्रवार 5 अगस्त को एसबीआई के शेयरों में बिकवाली का रूझान रहा. बीएसई पर इसके शेयर गिरकर 530.65 रुपये के भाव पर बंद हुए. इसका 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा भाव 549.05 रुपये है.

Sbi