/financial-express-hindi/media/post_banners/hDTnrHbFJnV9tZBSEWyG.jpg)
राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की फेडरल बैंक में 3.7 फीसदी हिस्सेदारी है. (Image- Reuters)
Jhunjhunwala Portfolio: भारत के वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल दिग्गज बैंकिंग स्टॉक फेडरल बैंक में 30 फीसदी मुनाफे का गोल्डेन चांस है. फेडरल बैंक के शेयरों में आज करीब तीन फीसदी की गिरावट दिख रही है लेकिन मार्केट एक्सर्ट्स के मुताबिक फंड की कम लागत के चलते बैंक का कारोबार मजबूत होगा. इसके चलते ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए बाई रेंटिंग बरकरार रखा है और 130 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. बीएसई पर मौजूद शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास बैंक के 7,57,21,060 शेयर हैं जो करीब 3.7 फीसदी हिस्सेदारी है. फेडरल बैंक में इनकी होल्डिंग करीब 755.7 करोड़ रुपये है.
इस कारण ब्रोकरेज फर्म ने लगाया है दांव
बैंकों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद फेडरल बैंक के लिए दिसंबर 2021 तिमाही शानदार रहा. बैंक का ग्रॉस एडवांस दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 9.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 4.6 फीसदी बढ़कर करीब 1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक के आंतरिक वर्गीकरण के मुताबिक इसका खुदरा क्रेडिट 10.4 फीसदी और होलसेल बुक 8.3 फीसदी बढ़ गया. वहीं बैंक का डिपॉजिट बेस भी सालाना आधार पर 5.3 फीसदी और तिमाही आधार पर 3.6 फीसदी बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये हो गया.
चालू खाता बचत खाता (CASA) सालाना आधार पर 15 फीसदी और तिमाही आधार पर 4.3 फीसदी बढ़ गया और इसका रेशियो (CASA Ratio) सालाना आधार पर 3.13 फीसदी और तिमाही आधार पर 0.26 फीसदी बढ़कर 36.94 फीसदी हो गया जो बैंक के लिए सबसे अधिक लेवल है. बैंक की कारोबारी स्थिति और फंड की कम लागत को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि मार्जिन स्थिर बना रहेगा जिसके चलते मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स ने इसमें निवेश के लिए 130 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है.
DA Hike: डीए हाइक से कितनी बढ़ेगी सैलरी? मोदी सरकार के फैसले से फायदे का समझें कैलकुलेशन
इस साल 15 फीसदी हुआ मजबूत Federal Bank
आज (5 अप्रैल) फेडरल बैंक के शेयरों में बिकवाली दिख रही है लेकिन एक्सपर्ट्स इस पर भरोसा जता रहे हैं. अभी बीएसई पर यह करीब 100 रुपये के भाव पर है और पिछले एक महीने करीब 14 फीसदी मजबूत हुआ है. इस साल अब तक यह करीब 15 फीसदी और पिछले एक साल में यह करीब 31 फीसदी मजबूत हुआ है. अब आगे भी इसमें 30 फीसदी तेजी की संभावना है.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)