scorecardresearch

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला ने इस सरकारी कंपनी के शेयरों की भारी बिकवाली, 1% से नीचे आई शेयरहोल्डिंग, अपने पोर्टफोलियो में कर लें चेक

Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने पिछली तिमाही में एक महारत्न कंपनी के शेयरों की भारी बिकवाली की और उनकी होल्डिंग 1 फीसदी से नीचे आ गई.

Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने पिछली तिमाही में एक महारत्न कंपनी के शेयरों की भारी बिकवाली की और उनकी होल्डिंग 1 फीसदी से नीचे आ गई.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
india own warren buffett big bull rakesh jhunjhunwala cuts big stake in this maharatna company in last quarter of fy22

मार्च 2022 तिमाही में झुनझुनवाला ने सेल के अलावा Escorts और Wockhardt में भी हिस्सेदारी में तेज कटौती की और यह एक फीसदी से नीचे आ गई. (Image- Reuters)

Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें रहती हैं कि किस कंपनी में वह हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं तो किसमें बिकवाली कर रहे हैं. पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2022 की बात करें तो उन्होंने एक महारत्न SAIlL (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के शेयरों की भारी बिकवाली की और ट्रेंडलाइन पर दिए आंकड़ों के मुताबिक उनकी होल्डिंग 1 फीसदी से नीचे आ गई.

अब चूंकि नियामकीय फाइलिंग के मुताबिक एक फीसदी से अधिक होल्डिंग रखने वाले शेयरधारकों की जानकारी देनी होती है और झुनझुनवाला की हिस्सेदारी एक फीसदी से कम है तो स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए शेयरहोल्डिंग पैटर्न में झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स का नाम शेयरधारकों की सूची में शामिल नहीं है. इससे पहले दिसंबर 2021 तिमाही में सेल में झुनझुनवाला की होल्डिंग 1.1 फीसदी थी. सेल देश में इस्पात बनाने वाली प्रमुख कंपनी है और यह कारोबार के हिसाब से देश की सबसे बड़ी 10 कंपनियों में शुमार है.

Advertisment

Netflix Loses Subscribers: रूस-यूक्रेन जंग से नेटफ्लिक्स को तगड़ा झटका, इन 4 वजहों ने बिगाड़ी OTT प्लेटफॉर्म की चाल

SAIL के शेयर अभी 33% डिस्काउंट पर

एनएसई पर सेल के भाव अभी 101.90 रुपये प्रति शेयर हैं. इसके 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई प्राइस की बात करें तो पिछले साल 10 मई 2021 को यह 151.30 रुपये के भाव पर था और 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर की बात करें तो 24 फरवरी 2022 को यह 84.35 रुपये के भाव तक फिसल गया था. हालांकि इसके बाद इसके भाव में मजबूती आई और अभी यह निचले स्तर से 21 फीसदी ऊपर है. 52 हफ्ते के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर से बात करें तो अभी यह करीब 33 फीसदी डिस्काउंट पर है. झुनझुनवाला की बात करें तो उन्होंने मार्च 2022 तिमाही में शेयरों की बिक्री की और 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव पिछले साल मई 2021 का है यानी कि उन्हें इस लेवल से नीचे स्तर पर शेयर बेचने पड़े.

ELSS vs PPF: ELSS और PPF में टैक्स बचाने के लिए कौन है बेहतर? किसमें रहती है अधिक रिटर्न की गुंजाइश?

एक और कंपनियों में एक फीसदी से नीचे होल्डिंग

मार्च 2022 तिमाही में झुनझुनवाला ने सेल के अलावा Escorts में भी हिस्सेदारी में तेज कटौती की और यह एक फीसदी से नीचे आ गई. कृषि मशीनरी, निर्माण मशीनरी, सामग्री हैंडलिंग और रेलवे उपकरण बनाने वाली भारतीय एमएनसी एस्कॉर्ट्स में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 5.2 फीसदी थी लेकिन अब उनकी हिस्सेदारी एक फीसदी से भी कम है.

झुनझुनवाला ने की इस कंपनी के शेयरों की भारी बिक्री, 1% से कम रह गई शेयरहोल्डिंग, अपने पोर्टफोलियो में करें चेक

(Input: Trendlyne, NSE, SAIL)

Sail Rakesh Jhunjhunwala