scorecardresearch

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला ने की इस कंपनी के शेयरों की भारी बिक्री, 1% से कम रह गई शेयरहोल्डिंग, अपने पोर्टफोलियो में करें चेक

Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने दो कंपनियों में होल्डिंग में बड़ी कटौती की है.

Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने दो कंपनियों में होल्डिंग में बड़ी कटौती की है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
india own warren buffett big bull rakesh jhunjhunwala cuts big stake in two companies in last quarter of fy 22

Jhunjhunwala Portfolio: भारत के वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने एक कंपनी की होल्डिंग में भारी कटौती की है. इसमें झुनझुनवाला की हिस्सेदारी करीब 5 फीसदी तक थी लेकिन ट्रेंडलाइन के मुताबिक Escorts में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी अब यह एक फीसदी से कम हो गई है.चूंकि नियामकीय फाइलिंग के मुताबिक एक फीसदी से अधिक होल्डिंग रखने वाले शेयरधारकों की जानकारी देनी होती है और झुनझुनवाला की हिस्सेदारी एक फीसदी से कम है तो स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए शेयरहोल्डिंग पैटर्न में झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स का नाम शेयरधारकों की सूची में शामिल नहीं है.

दुनिया को खिलाने का दम भर रही सरकार, लेकिन फर्टिलाइजर की कमी हुई तो क्या करेंगे किसान?

Escorts में हिस्सेदारी अब एक फीसदी से भी कम

Advertisment
  • कृषि मशीनरी, निर्माण मशीनरी, सामग्री हैंडलिंग और रेलवे उपकरण बनाने वाली भारतीय एमएनसी एस्कॉर्ट्स में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी सितंबर 2021 तिमाही में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी थी. इसके बाद अगली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2021 में उन्होंने अपनी होल्डिंग को बढ़ाकर 5.2 फीसदी कर लिआ. हालांकि अगली ही तिमाही में झुनझुनवाला ने शेयरों की भारी बिक्री की और उनकी हिस्सेदारी एक फीसदी से भी कम हो गई.
  • एस्कॉर्ट्स के शेयर इस साल 18.66 फीसदी कमजोर हुए हैं.अभी एनएसई पर इसके शेयर 1,547.00 रुपये के भाव पर हैं. हालांकि पिछले एक साल में यह 24.07 फीसदी मजबूत हुआ है. इसके शेयर 5 अप्रैल 2022 को 1934 रुपये के भाव पर थे जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव है. इसका 52 हफ्ते का निचला स्तर 1100 रुपये है जो 3 मई 2021 को था.
Rakesh Jhunjhunwala