/financial-express-hindi/media/post_banners/rHkCGUxeUDLRGF8eOS1G.jpg)
झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ के 6931 करोड़ रुपये के 10.08 करोड़ शेयर हैं और इसमें 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है. (Image- Reuters)
Star Health and Allied Insurance Outlook: भारत के वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) जिस शेयर में निवेश करते हैं, उसे लेकर निवेशक पॉजिटिव रहते हैं. हालांकि एक इंश्योरेंस स्टॉक स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस में इस साल 2022 में करीब 12 फीसदी और 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव से करीब 27 फीसदी की गिरावट के चलते निवेशकों को उलझन हो रही है कि इसमें निवेश बनाए रखें या आगे तेजी का इंतजार करना चाहिए.
इसे लेकर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि यह स्टॉक 840 रुपये की ऊंचाई तक जा सकता है यानी कि मौजूदा भाव पर निवेश कर करीब 22 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं. राकेश झुनझुनवाला के पास इसके 6931 करोड़ रुपये के 10.08 करोड़ शेयर हैं और उनकी इसमें 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है.
Stock Tips: तेल-गैस की कीमतों में तेजी का उठाएं फायदा, इन पांच शेयरों में निवेश कर कमाएं 39% मुनाफा
एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे हैं दांव
- मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस पिछले पांच वर्षों में दोगुना तेजी से बढ़ा है और स्टार हेल्थ की इसमें हिस्सेदारी लगातार बढ़ी है. वित्त वर्ष 2022 में स्टार हेल्थ की रिटेल हेल्थ में 33 फीसदी हिस्सेदारी थी. रिटेल, ग्रुप व पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस बिजनेस मिक्स में सबसे अधिक रिटेल हेल्थ की सबसे अधिक 88 फीसदी हिस्सेदारी है.
- कोरोना महामारी के दौरान वित्त वर्ष 2021-22 में क्लेम रेशियो 87 फीसदी पर था जो वित्त वर्ष 2020-21 में 94 फीसदी पर था. हालांकि वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में इसके 64 फीसदी पर रहने का अनुमान है. क्लेम रेशियो नॉर्मल होने पर कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा जिसके आसार दिख रहे हैं.
- स्टार हेल्थ की आय वित्त वर्ष 2023 में 6.6 फीसदी और वित्त वर्ष 2024 में 5.5 फीसदी की दर से बढ़ सकती है.
- इन सब वजहों से मोतीलाल ओसवाल ने स्टार हेल्थ को बाई रेटिंग दिया है और निवेशकों को 840 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है.
Stock Tips: 44% कमाई कराएगा यह हॉस्पिटल्स चेन स्टॉक, निवेश को लेकर ऐसे बनाएं स्ट्रेटजी|
रिकॉर्ड हाई से से 27% डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर
स्टार हेल्थ के शेयर पिछले साल 10 दिसंबर 2022 को मार्केट में लिस्ट हुए थे. 900 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले यह 903 रुपये पर लिस्ट हुआ था और उसके बाद यह लिस्टिंग के दिन 940 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था. हालांकि उसके बाद यह कभी इस लेवल तक नहीं पहुंच सका. अभी इसके शेयर बीएसई पर 940 रुपये के रिकॉर्ड भाव के मुकाबले 27 फीसदी डिस्काउंट यानी 689.20 रुपये पर हैं. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक यह शेयर 840 रुपये तक पहुंच सकता है.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)