/financial-express-hindi/media/post_banners/ZaKnTRJBVdXjbkfOl3Pz.jpg)
भारत का वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुवाला के पास क्रिसिल के 40 लाख शेयर हैं.
Crisil Outlook: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल घरेलू एनालिटिकल कंपनी क्रिसिल (Crisil) के नतीजे आने के बाद इसके शेयरों में तेजी दिख रही है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा भाव पर निवेश कर 23 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है. नतीजों से उत्साहित ब्रोकरेज फर्म येस सिक्योरिटीज (Yes Securities) के एनालिस्ट्स ने इसका टारगेट प्राइस 3750 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 4100 रुपये कर दिया है. क्रिसिल के शेयर भाव पिछले पांच दिन में करीब 9 फीसदी मजबूत हुए हैं और अभी बीएसई पर यह 3349.40 रुपये के भाव पर मिल रहा है.
क्रिसिल का नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2022 में सालाना आधार पर 45.62 फीसदी बढ़कर 121.62 करोड़ रुपये हो गया. वहीं कंपनी की कंसालिडेटेड इनकम की बात करें तो मार्च 2022 तिमाही में यह सालाना आधार पर 20.1 फीसदी अधिक 594.94 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने सात रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. भारत का वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुवाला के पास क्रिसिल के 40 लाख शेयर हैं.
SBI म्यूचुअल फंड की टॉप 5 स्कीम्स, जिनमें FD, RD की तुलना में मिल रहा है 3 से 4 गुना रिटर्न
टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी
- घरेलू ब्रोकरेज फर्म येस सिक्योरिटीज ने मार्च 2022 तिमाही में कंपनी के शानदार प्रदर्शन के बाद कैलेंडर वर्ष 2022-24 में कंपनी का आय का अनुमान 4-5 फीसदी बढ़ा दिया है. येस सिक्योरिटीज ने जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कंपनी के शानदार प्रदर्शन के अलावा विभिन्न कारोबार व उभरते अवसरों जैसे कि ईएसजी में मौके को लेकर मैनेजमेंट की पॉजिटिव रुख के चलते अपने अनुमान में बढ़ोतरी की है.
- एनालिस्ट्स के मुताबिक कैलेंडर वर्ष 2021-24 में कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 15 फीसदी और पीबीटी (प्रॉफिट बिफोर टैक्स) 23 फीसदी सीएजीएर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकता है और मार्जिन करीब 400 बीपीएस (4 फीसदी) बेहतर हो सकता है. मार्जिन में सुधार और ग्रोथ के दम पर इक्विटी पर रिटर्न भी कैलेंडर वर्ष 2024 में 38 फीसदी पर पहुंच सकता है. इन सब बातों को देखते हुए येस सिक्योरिटीज ने टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है और इसकी बाई रेटिंग को बरकरार रखते हुए 4100 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है.
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 40 लाख शेयर
बीएसई पर मौजूद मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पास क्रिसिल के 2129250 शेयर हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 1870750 शेयर हैं यानी कि दोनों के पास कुल मिलाकर 40 लाख शेयर हैं. कंपनी ने सात रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है यानी दोनों को 2.8 करोड़ रुपये डिविडेंड के रूप में मिलेंगे.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)