/financial-express-hindi/media/post_banners/ZpUzxSgIdnw8kRbq6iPT.jpg)
जून तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 50 फीसदी की उछाल के साथ 6905 करोड़ रुपये रहा.
ICICI Bank FY23 Q1 Result: निजी सेक्टर में देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI Bank को पिछली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में सालाना आधार पर 50 फीसदी अधिक मुनाफा हासिल हुआ है. बैंक ने आज 23 जुलाई को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट अप्रैल-जून 2022 तिमाही में 4616 करोड़ रुपये से बढ़कर 6905 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. फाइलिंग के मुताबिक बुरे कर्जों में गिरावट के चलते चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक को सपोर्ट मिला और प्रॉफिट बढ़ा. नतीजे के एक दिन पहले शुक्रवार 22 जुलाई को इसके शेयर बीएसई पर 1.74 फीसदी की उछाल के साथ 800 रुपये के भाव पर बंद हुए थे.
ICICI Bank के जून रिजल्ट्स की खास बातें
- बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 50 फीसदी की उछाल के साथ 6905 करोड़ रुपये रहा.
- जून 2022 तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 24,379.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,336.74 करोड़ रुपये हो गई.
- ब्याज से भी बैंक की आय में बढ़ोतरी हुई और यह 20,383.41 करोड़ रुपये से उछलकर 23,671.54 करोड़ रुपये रही.
- एसेट क्वालिटी की बात करें तो ग्रॉस एडवांसेज के मुकाबले बैंक के ग्रॉस एनपीए में गिरावट रही और जून 2022 के आखिरी में यह 3.41 फीसदी रह गया. पिछले साल जून 2021 के आखिरी में यह 5.15 फीसदी पर था. नेट एनपीए या बैड लोन में गिरावत रही और यह सालाना आधार पर 1.16 फीसदी से फिसलकर 0.70 फीसदी रह गई. इसके चलते बैड लोन और कंटेजेंसीज के लिए प्रोविजन में आधे से अधिक गिरावट रही और यह 2,851 .69 करोड़ रुपये से गिरकर 1,143.82 करोड़ रुपये रही.
टॉप-10 अमीरों में इस साल सिर्फ अडाणी की संपत्ति में इजाफा, अंबानी सूची से बाहर
कंसालिडेटेड बेसिस पर बैंक के प्रॉफिट में 55% की उछाल
आईसीआईसीआई बैंक के लिए जून 2022 तिमाही शानदार रही है और इसका स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 50 फीसदी उछाल के साथ 6905 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं दूसरी तरफ कंसालिडेटेड बेसिस पर भी बैंक का मुनाफा बढ़ा है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक अप्रैल-जून 2022 में बैंक का नेट प्रॉफिट 55 फीसदी उछलकर 7385 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान अवधि में यह 4616 करोड़ रुपये था.