scorecardresearch

Q3 में Vodafone Idea के नेट लॉस में आई गिरावट, रेवेन्यू भी 1.7% हुआ कम

कर्ज से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया का चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड लॉस 4532.1 करोड़ रुपये रहा.

कर्ज से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया का चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड लॉस 4532.1 करोड़ रुपये रहा.

author-image
PTI
एडिट
New Update
india third largest network in market share Vodafone Idea narrows loss Oct-Dec back on increased average revenue per person

वोडाफोन आईडिया के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर बढ़ोतरी का कारण औसतन प्रति यूजर रेवेन्यू (ARPU) का अधिक होना रहा.

कर्ज से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया का चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड लॉस 4532.1 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में टेलीकॉम कंपनी का नेट लॉस कम हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2019 में वोडाफोन आईडिया को 6438.8 करोड़ का नेट लॉस हुआ था. दिसंबर तिमाही में ऑपरेशंस के जरिए रेवेन्यू में 1.7 फीसदी की गिरावट आई.

मार्केट शेयर के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी Vodafone Idea Ltd (Vi) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7218 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. 4जी वायरलेस कस्टमर में बढ़ोतरी, कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और सर्विस क्वालिटी में सुधार के चलते कंपनी के नेट लॉस में गिरावट आई.

कंपनी के रेवेन्यू में आई 1.7 फीसदी की गिरावट

Advertisment

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2020 में ऑपरेशंस के जरिए रेवेन्यू में गिरावट आई. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 1.7 फीसदी कम हुआ और इस गिरावट के बाद उसका रेवेन्यू 10894 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2019 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 11089.4 करोड़ रुपये का था. हालांकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी के रेवेन्यू में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. कंपनी के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर बढ़ोतरी का कारण औसतन प्रति यूजर रेवेन्यू (ARPU) का अधिक होना रहा. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का एआरपीयू 119 रुपये था जो तीसरी तिमाही में बढ़कर 121 रुपये हो गया. दिसंबर 2020 तिमाही में कंपनी का EBITDA बढ़कर 4286 करोड़ रुपये हो गया जबकि दिसंबर 2019 तिमाही में यह 3421 करोड़ रुपये था.

यह भी पढे़ं- न्यूरेका ने एंकर निवेशकों से जुटाए 44 करोड़, 15 फरवरी को खुलेगा 100 करोड़ का आईपीओ

25 हजार करोड़ के प्रस्ताव को बोर्ड से मिली मंजूरी

वोडाफोन आईडिया के एमडी और सीईओ रविंदर टक्कर ने अपने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाया है और Vi GIGAnet के जरिए ऑपरेटिंग परफॉरमेंस में सुधार किया है. टक्कर के मुताबिक कंपनी की कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन प्लान लगातार ट्रैक पर बनी रही जिसके जरिए बचत पर जोर दिया गया. बोर्ड ने कंपनी के फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने 25 हजार करोड़ का फंड जुटाने का प्रस्ताव रखा है और इसके लिए पोटेंशियल इंवेस्टर्स से बातचीत चल रही है. कंपनी मार्च में स्पेक्ट्रम नीलामी और इस साल 2021 में 5जी वायरलेस सर्विस शुरू करने को लेकर फंड जुटा रही है.

Vodafone India Vodafone