scorecardresearch

Hyundai Motor India IPO : बिगेस्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये फिक्स, क्या LIC और Paytm से होगा कुछ अलग

Hyundai Motor India : हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है.

Hyundai Motor India : हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Hyundai Motor India IPO, हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ, Hyundai Motor India IPO Price Band, India Biggest IPO

IPO News : इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है, जबकि कर्मचारियों के लिए 778,400 इक्विटी शेयर रिजर्व हैं. (Reuters)

Hyundai Motor IPO: देश का सबसे बड़ा आईपीओ अगले हफ्ते खुलने जा रहा है. हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये है. 18 अक्टूबर को आईपीओ में शेयर अलॉट होंगे, जबकि 22 अक्टूबर को हुंडई का शेयर बीएसई और एनएसई पर  (Hyundai India IPO Listing date) ट्रेड करने लगेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह 14 अक्टूबर को खुल जाएगा.

कर्मचारियों को मिलेगा डिस्काउंट

हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये है. इसमें 14.2 करोड़ इक्विटी शेयरों (142,194,700) का आफर फॉर सेल है. आईपीओ में कोई फ्रेश इश्यू कंपोनेंट नहीं है. यानी आईपीओ से मिलने वाली रकम प्रमोटर्स के पास जाएगी. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. कर्मचारियों के लिए  778,400 इक्विटी शेयर रिजर्व हैं और उन्हें प्रति शेयर 186 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. 

Hyundai Motor India IPO GMP 

Advertisment

हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में भी हलचल शुरू हो गई है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 175 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 1960 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम करीब 9 फीसदी है.

देश के सबसे बड़े आईपीओ का कैसा रहा हाल

LIC

साइज : 21,008 करोड़ रुपये
आईपीओ प्राइस : 949 रुपये
लिस्टिंग डे गेंस : -7.75%
करंट प्राइस : 968 रुपये

Paytm

साइज : 18,300 करोड़ रुपये
आईपीओ प्राइस : 2150 रुपये
लिस्टिंग डे गेंस : -27.25%
करंट प्राइस : 735 रुपये

Coal India

साइज : 15199.44 करोड़ रुपये
आईपीओ प्राइस : 245 रुपये
लिस्टिंग डे गेंस : 40%
करंट प्राइस : 495 रुपये

Reliance Power

साइज : 11563.20 करोड़ रुपये
आईपीओ प्राइस : 450 रुपये
लिस्टिंग डे गेंस : -17.22%
करंट प्राइस : 48 रुपये

GIC India

साइज : 11175.84 करोड़ रुपये
आईपीओ प्राइस : 912 रुपये
लिस्टिंग डे गेंस : -4.56%
करंट प्राइस : 389 रुपये

SBI Cards

साइज : 10354.77 करोड़ रुपये
आईपीओ प्राइस : 755 रुपये
लिस्टिंग डे गेंस : -9.51%
करंट प्राइस : 744 रुपये

Hyundai India Ipo