scorecardresearch

BSVI फ्यूल सप्लाई करने वाली पहली कंपनी बनी IOC, दो हफ्ते पहले ही सभी पेट्रोल पंपों पर कर दिया लागू

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने देश में अपने सभी 28,000 पेट्रोल पंपों पर बेहद कम सल्फर वाले सबसे स्वच्छ पेट्रोल और डीजल यानी बीएस6 फ्यूल की आपूर्ति शुरू कर दी है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने देश में अपने सभी 28,000 पेट्रोल पंपों पर बेहद कम सल्फर वाले सबसे स्वच्छ पेट्रोल और डीजल यानी बीएस6 फ्यूल की आपूर्ति शुरू कर दी है.

author-image
FE Online
New Update
BSVI फ्यूल सप्लाई करने वाली पहली कंपनी बनी IOC, दो हफ्ते पहले ही सभी पेट्रोल पंपों पर कर दिया लागू

Indian oil becomes first oil marketing company in bsVI fuel supply in india, BS6 fuel now available at 28000 Indian Oil outlets

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने देश में अपने सभी 28,000 पेट्रोल पंपों पर बेहद कम सल्फर वाले सबसे स्वच्छ पेट्रोल और डीजल यानी BS-VI फ्यूल की आपूर्ति शुरू कर दी है. कंपनी ने एक अप्रैल की समयसीमा से करीब दो सप्ताह पहले ही इस व्यवस्था को लागू कर दिया है. BS-VI फ्यूल की आपूर्ति शुरू करने वाली IOC पहली कंपनी है.

Advertisment

IOC के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा, "हमने देश भर में BS-VI मानक के ईंधन की आपूर्ति सफलतापूर्वक शुरू कर दी है." उन्होंने बताया, "देश भर में हमारे सभी 28,000 पेट्रोल पंपों पर करीब पिछले एक सप्ताह से BS-VI मानक वाले ईंधन का वितरण हो रहा है."

इस हफ्ते से पूरा देश अपना लेगा स्वच्छ ईंधन

अन्य तेल वितरण कंपनियां भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (एचपीसीएल) भी बीएस-6 मानक के ईंधन की आपूर्ति को बढ़ावा दे रही हैं. पूरा देश इस सप्ताह स्वच्छ ईंधन को अपना लेगा.

1 अप्रैल से आ रहे हैं BS-VI एमिशन नॉर्म्स

देश में 1 अप्रैल 2020 से ज्यादा कड़े BS-VI एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं. इन नियमों के चलते प्रदूषण घटाने में मदद मिलेगी. 1 अप्रैल के बाद देश में BS-IV व्हीकल्स का प्रॉडक्शन और बिक्री नहीं हो पाएगी. हालांकि जो लोग इन्हें खरीद लेंगे, वे इन्हें सड़कों पर चला सकेंगे.

Input: PTI

Ioc Indian Oil Corporation