scorecardresearch

IOC Stock Price: पेट्रोल, डीजल बेचकर घाटा उठा रही कंपनी पर ब्रोकरेज लट्टू, 64% रिटर्न का लगाया अनुमान

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि IOC की अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक रही है. रिफाइनिंग मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहने से आपरेटिंग प्रॉफिट में गिरावट अनुमान से कम रहा है.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि IOC की अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक रही है. रिफाइनिंग मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहने से आपरेटिंग प्रॉफिट में गिरावट अनुमान से कम रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IOC targets green hydrogen meeting 10% of requirements by 2030

Indian Oil Corp Stock Price: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. तिमाही नतीजों में भारी भरकम घाटे के बाद आज शेयरों में बिकवाली है. शेयर करीब 3 फीसदी कमजोर होकर 71 रुपये पर आ गया है. कंपनी ने यह जानकारी दी है कि उसे हर लीटर पेट्रोल और डीजल बेचने पर नुकसान हो रहा है. हालांकि जून तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक ही रहे हैं. कंपनी में आगे मजबूत ग्रोथ की पूरी क्षमता है. अलग अलग रिपोर्ट में टारगेट देखें तो IOC का शेयर 64 फीसदी रिटर्न दे सकता है.

कैश फ्लो बेहतर होने की उम्मीद

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने शेयर में 115 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 73 रुपये के लिहाज से इसमें 64 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी की अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक रही है. कुछ सेग्मेंट में तो अनुमान से बेहतर प्रदर्शन है. कंपनी का आपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 84 फीसदी और तिमाही आधार पर 85 फीसदी कम रहा है. हालांकि रिफाइनिंग मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहने से आपरेटिंग प्रॉफिट में गिरावट अनुमान से कम रही. IOCL का GRM 31.8 डॉलर/bbl पर है, जो मजबूत है. IOCL का कैश फ्लो बेहतर है और आगे और बेहतर होने की उम्मीद है. कंपनी में आगे ग्रोथ पकड़ने की पूरी क्षमता है.

Advertisment

Petrol and diesel price 1 August: तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीजल बेचने पर हो रहा है घाटा, क्या बढ़ने वाले हैं रेट

रिफाइनिंग मार्जिन में तेजी का फायदा

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 100 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 73 रुपये के लिहाज से इसमें 37 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि IOCL अगले 3 साल में ग्रोथ को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न परियोजनाओं को चालू करने के लिए तैयार है. वर्तमान में चल रही रिफाइनरी परियोजनाओं को पहले के गाइडलाइंस के अनुसार पूरा किए जाने की उम्मीद है. FY23/24E में 25000 करोड कैपेक्स की उम्मीद है. ROCE इस दौरान 6-7 फीसदी रह सकता है.

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2013-24 के लिए भी डिविडेंड पेमेंट 51 फीसदी के समान लेवल पर होगा. स्टॉक अभी 5.6x कंसोल FY24E EPS और 1.8x FY24E PBV पर ट्रेड कर रहा है. IOCL को रिफाइनिंग मार्जिन में तेजी से अपने पियर्स के बीच सबसे अधिक मुनाफा होने की संभावना है, जिसे निकट भविष्य में मजबूत पेटकेम मार्जिन द्वारा सपोर्ट है.

कंपनी को 1992 करोड़ का घाटा

इंडियन ऑयल को अप्रैल-जून तिमाही में 1992 करोड़ का घाटा हुआ है. कंपनी के मुताबिक, इस दौरान उसे एक लीटर पेट्रोल बेचने पर 10 रुपए और डीजल पर 14 रुपए का घाटा हुआ है. 2 साल में पहली बार इंडियन ऑयल ने तिमाही घाटा दर्ज किया है. बीते साल इसी अवधि में उसका नेट प्रॉफिट 5,941 करोड़ रुपए रहा था. माना जा रहा है कि घाटे की भरपाई के लिए तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ा सकती हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Indian Oil Corporation Diesel Price Petrol Price Iocl