scorecardresearch

Stocks in Focus: Indian Oil-Tata Motors समेत आज फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स लगा रहे हैं दांव

Stocks in Focus: आज टाटा मोटर्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आरती ड्रग्स जैसी कंपनियों पर फोकस रहेगा.

Stocks in Focus: आज टाटा मोटर्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आरती ड्रग्स जैसी कंपनियों पर फोकस रहेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
indian oil tata motors Bharti Airtel IDFC First Bank LT stocks in focus today intra day suggestions by brokerage firm

इंट्रा-डे में एक्सपर्ट्स ने आज चम्बल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, एचडीएफसी और लुपिन पर दांव लगाया है. (Image- Pixabay)

Market Outlook: घरेलू मार्केट में आज मजबूती दिख रही है और शुरुआती कारोबार में निफ्टी 17300 के करीब पहुंच गया है. ब्रोकरेज फर्म 5पैसाडॉटकॉम के प्रमुख (रिसर्च) रूचित जैन के मुताबिक अमेरिकी फेड की नीतियां सामने आ चुकी है और मासिक F&O एक्सपायरी हो चुकी हैं तो अब बाजार की चाल पर सबसे अधिक असर आगामी बजट का दिख सकता है. अगले वित्त वर्ष का बजट कल (1 फरवरी) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. जैन के मुताबिक बाजार में आगे तेजी का रूझान दिख सकता है. हालांकि ब्रोकरेज फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज का मानना है कि अभी बाजार पर बुल की पकड़ मजबूत नहीं है और निफ्टी 50 को 17400 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है.

इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज टाटा मोटर्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल, ब्रिटानिया, इंडियन ऑयल, टाटा मोटर्स और आरती ड्रग्स जैसी कंपनियों पर फोकस रहेगा. इंट्रा-डे में आज चम्बल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, एचडीएफसी और लुपिन पर दांव लगा सकते हैं.

स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें

इन स्टॉक्स पर रहेगा आज फोकस

Advertisment
  • Tata Motors: दिग्गज वाहन कंपनी टाटा मोटर्स चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2021 के तिमाही नतीजों का आज एलान करेगी. चिप्प की दिक्कतें कम होने और बिक्री में बढ़ोतरी के चलते तिमाही आधार पर कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन दिसंबर तिमाही में बेहतर रहने की उम्मीद है लेकिन पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले यह फीका रह सकता है. चिप की किल्लत के चलते जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) कारोबार को चोट पहुंची जिसके चलते दिसंबर तिमाही में कंपनी को 2200 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. कंपनी को दिसंबर 2020 तिमाही में 2906.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था जबकि सितंबर 2021 तिमाही में 4441.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
  • IDFC First Bank: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने शनिवार को दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान किया. बैंक को वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 281 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जो दिसंबर 2020 तिमाही में 130 करोड़ रुपये के मुनाफे से दोगुने से अधिक है. हालांकि बैंक की आय सालाना आधार पर 4711.72 करोड़ रुपये से घटकर 5129.79 करोड़ रुपये रह गई. बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है और इसका ग्रॉस एनपीए ग्रॉस एडवांसेज का 3.96 फीसदी हो गया जोकि एक साल पहले के आखिरी में यानी दिसंबर 2020 तक 1.31 फीसदी थी.
  • Sun Pharma: सन फार्मा आज दिसंबर 2021 तिमाही के नतीजों का एलान करेगी. फार्मा कंपनी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दस गुना से अधिक मुनाफा हासिल हो सकता है और यह 1,957 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट रिपोर्ट कर सकती है. वहीं कंपनी के नेट सेल्स में 11.5 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी का अनुमान है,
  • Bharti Airtel: गूगल भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल में 100 करोड़ डॉलर (7510 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. इसमें 70 करोड़ डॉलर (5257 करोड़ रुपये) के जरिए गूगल भारती एयरटेल में हिस्सेदारी खरीदेगी और मिलकर सस्ते फोन को विकसित करेगी और 5जी पर शोध करेगी. शुक्रवार को नियामकीय फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक गूगल भारती एयरटेल में 734 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.28 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके अलावा शेष 300 करोड़ डॉलर (2253 हजार करोड़ रुपये) का निवेश कई साल के लिए कॉमर्शियल एग्रीमेंट्स के तौर पर होगा.

Google Investment in Airtel: एयरटेल के साथ मिलकर गूगल बनाएगी सस्ते स्मार्टफोन, 100 करोड़ डॉलर का करेगी निवेश

  • Britannia Industries: शुक्रवार को घोषित नतीजों के मुताबिक ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को दिसंबर तिमाही में 369.18 करोड़ रुपये का कंसालिडिटेड नेट प्रॉफिट हुआ जो सालाना आधार पर 18.4 फीसदी कम रहा. कच्चे माल की बढ़ी कीमतों के चलते कंपनी का प्रॉफिट कम हुआ. हालांकि कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 12.93 फीसदी उछलकर 3574.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • L&T: लार्सन एंड टर्बो (एलएंडटी) ने शुक्रवार को दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान किया. दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 16.7 फीसदी गिरकर 2054.74 करोड़ रुपये रह गया.
  • इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे: आज टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, इंडियन ऑयल, यूपीएल, सन फार्मा, डीएलएफ, अजंता फार्मा, एक्साइड, शिपिंग कॉरपोरेशन, यूको बैंक और जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस समेत सौ से अधिक कंपनियों के नतीजे आएंगे.

इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक आज इंट्रा-डे में चम्बल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, एचडीएफसी और लुपिन पर दांव लगा सकते हैं.

  • CHAMBALFERT: 438- 442 रुपये की प्राइस रेंज में 418 रुपये के टारगेट प्राइस और 425 रुपये के स्टॉप लॉस पर शॉर्ट पोजिशन ले सकते हैं.
  • HDFC: 2490- 2510 रुपये की प्राइस रेंज में 2470 रुपये का स्टॉप लॉस रख 2580 रुपये के टारगेट प्राइस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.
  • LUPIN: 888- 895 रुपये की प्राइस रेंज में 925 रुपये के टारगेट प्राइस और 880 रुपये के स्टॉप लॉस पर लांग पोजिशन ले सकते हैं.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Stock Markets Nifty Stock Markets Outlook Stock Market Stocks In Focus