scorecardresearch

Indian Railway News: निजी कंपनियां कराएंगी देश भर की सैर, ट्रेनों को बेचने या लीज पर देने के लिए रेलवे की ये है योजना

Indian Railway News: टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे निजी कंपनियों को कोच बेचने या लीज पर देने का एक मॉडल तैयार किया है.

Indian Railway News: टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे निजी कंपनियों को कोच बेचने या लीज पर देने का एक मॉडल तैयार किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Indian Railway News Buy or lease a train Indian Railways boost to tourism Private players can now lease buy train coaches

अब जल्द ही निजी कंपनियां लोगों को पर्यटन कराने के लिए ट्रेनों के कोच खरीद सकती है या उन्हें किराए पर ले सकती है.

Indian Railway News: अब जल्द ही निजी कंपनियां लोगों को पर्यटन कराने के लिए ट्रेनों के कोच खरीद सकती है या उन्हें किराए पर ले सकती है. टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे प्राइवेट प्लेयर्स को कोच बेचने या लीज पर देने की योजना पर विचार कर रही है. जो निजी कंपनियां इन ट्रेनों को लीज पर लेंगी या खरीदेंगी, वे इसे धार्मिक, सांस्कृतिक या अन्य़ टूरिस्ट सर्किट ट्रेन सर्विसेज के रूप में चला सकेंगी. इस नीति के तहत सभी नियमों को तय करने के लिए रेल मंत्रालय ने एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर लेवल कमेटी से कंसल्ट किया है.

रेलवे अपनी ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपकर पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना पर काम कर रहा है. इसके लिए जो प्रस्तावित मॉडल है, उसके तहत प्राइवेट प्लेयर्स को कम से कम 5 साल के लिए ये कोच मिलेंगी. हॉस्पिटैलिटी, मार्केटिंग व टूरिस्ट सर्किट की पहचान व विकास जैसी टूरिज्म एक्टिवटीज से जुड़े प्रोफेशनल्स की मदद से देश में मौजूद पर्यटन स्थलों के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए रेलवे ने यह खास मॉडल तैयार किया है.

Advertisment

Chip Shortage: चिप की किल्लत ने बढ़ाई समस्या, आईटी-हार्डवेयर के लिए बढ़ सकती है पीएलआई स्कीम की मियाद

Indian Railway के प्रस्तावित मॉडल की खास बातें

  • खरीदार की मांग के मुताबिक खासियत वाले कोच को लीज पर देना. इसके अलावा बेयर शेल को भी लीज पर दिया जा सकता है. इसके अलावा कोच के एकमुश्त राशि चुकाकर खरीदा (आउटराइट पर्चेज) जा सकता है.
  • इन कोच में मामूली बदलाव की मंजूरी रहेगी.
  • कोच को कम से कम पांच साल के लिए लीज पर दिया जाएगा. इसे कोच की कोडल लाइफ तक बढ़ाया जा सकेगा.
  • लीज पर लिए गए कोच में पॉलिसी गाइडलाइंस के मुताबिक ही ट्रेन का न्यूनतम कंपोजिशन होगा.
  • जो प्राइवेट प्लेयर्स इन कोच को लीज पर लेंगे, उन्हें बिजनस मॉडल तय करने का अधिकार होगा.
  • बिजनस मॉडल के तहत वे टैरिफ, रूट्स और इटिनरी इत्यादि तय कर सकेंगे.
  • एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के हिसाब से रजिस्ट्रेशन की आसान प्रक्रिया.
  • हॉलेज चार्ज, नॉमिनल स्टैबलिंग चार्ज और लीज चार्जेज को इंडियन रेलवे द्वारा लगाया जाएगा.
  • ट्रेन के अंदर थर्ड पार्टी के विज्ञापन को मंजूरी रहेगी.
  • ट्रेन की ब्रांडिंग को मंजूरी रहेगी.
  • समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इन ट्रेन को प्रमुखता दी जाएगी.
  • कोच रिफर्बिशमेंट को समय पर मंजूरी मिलेगी.
  • इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक रेलवे मिनिस्ट्री की योजना प्राइवेट प्लेयर्स के लिए कम से कम 16 कोच वाले ट्रेन को लीज पर लेने या खरीदने की शर्त तय करने की है.

    (Article: Devanjana Nag)

Railway Ministry Indian Railways