scorecardresearch

भारत में सस्ते हुए मकान! ग्लोबल प्राइस इंडैक्स में 13 पायदान फिसली भारत की रैंकिंग

भारत 2020 की चौथी तिमाही में कीमतों की वृद्धि मामले में वैश्विक तौर पर 56वें स्थान पर रहा है.

भारत 2020 की चौथी तिमाही में कीमतों की वृद्धि मामले में वैश्विक तौर पर 56वें स्थान पर रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
indian residential prices decreased country fell in global price index

भारत 2020 की चौथी तिमाही में कीमतों की वृद्धि मामले में वैश्विक तौर पर 56वें स्थान पर रहा है.

Indian Real Estate Report: भारत 2020 की चौथी तिमाही में कीमतों की वृद्धि मामले में वैश्विक तौर पर 56वें स्थान पर रहा है. इंटरनेशनल प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी नाइट फ्रैंक (Knight Frank) की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ग्लोबल होम प्राइस इंडैक्स में दिसंबर 2020 में खत्म हो रही तिमाही के दौरान 13 स्थान गिरा है. 2019 की चौथी तिमाही में 43वें रैंक के मुकाबले भारत में घरों की कीमतों में सालाना आधार पर 3.6 फीसदी की गिरावट आई है, जिससे दुनिया में उसकी रैंक में गिरावट हुई.

टर्की सूची में टॉप पर मौजूद

ग्लोबल हाउस प्राइस इंडैक्स 56 देशों और प्रदेशों में आवासीय कीमतों को ट्रैक करता है. 2019 की चौथी तिमाही से 2020 की चौथी तिमाही की अवधि में, टर्की सालाना आधार पर 30.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सालाना रैंकिंग में शीर्ष पर रहा. इसके बाद 18.6 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ न्यूजीलैंड और फिर 16.0 फीसदी के साथ Slovakia आता है. भारत 2020 की चौथी तिमाही में सबसे कमजोर प्रदर्शन वाला देश रहा, जहां घरों की कीमतों में सालाना आधार पर 3.6 फीसदी की गिरावट आई है. इसके बाद मॉरोको है, जहां 3.3 फीसदी की सालाना गिरावट है.

Advertisment

रिपोर्ट में कहा गया है कि 89 फीसदी देश और प्रांतों में 2020 के दौरान कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है. जिसमें कई उभरते बाजारों ने मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसमें टर्की शामिल है, जो लगातार चौथी तिमाही इंडैक्स में टॉप पर रहा है.

HUL, ITC, M&M, बंधन बैंक, डालमिया भारत; निवेश पर क्या है ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस की सलाह

न्यूजीलैंड, रूस की रैंकिंग में सुधार

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में मौजूद 56 देशों और प्रदेशों में 2020 के दौरान आवासीय कीमतें सालाना 5.6 फीसदी की दर से बढ़ी हैं. जिसके मुकाबले 2019 में यह दर 5.3 फीसदी थी. इसमें कहा गया है कि कुछ बाजारों जैसे न्यूजीलैंड (19), रूस (14 फीसदी), कनाडा और यूके (दोनों 9 फीसदी) ने पिछले तीन महीनों के दौरान घरों की डिमांड में बढ़ोतरी की वजह से रैंकिंग में सुधार हुआ है.

Real Estate 2