scorecardresearch

भारत में सोने की डिमांड 3 महीने में 70% घट गई, कोविड-19 लॉकडाउन ने बिगाड़ा बाजार: WGC

WGC का कहना है कि भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अप्रैल-जून में सोने की डिमांड घटकर 63.7 टन रह गई.

WGC का कहना है कि भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अप्रैल-जून में सोने की डिमांड घटकर 63.7 टन रह गई.

author-image
PTI
New Update
India's gold demand in Apr-June 2020 sinks 70 percent on COVID-19 disruptions says a WGC report

WGC के अनुसार, 2020 की दूसरी तिमाही में कुल निवेश मांग भी 56 फीसदी गिरकर 19.8 टन रही गई.

India's gold demand in Apr-June 2020 sinks 70 percent on COVID-19 disruptions says a WGC report WGC के अनुसार, 2020 की दूसरी तिमाही में कुल निवेश मांग भी 56 फीसदी गिरकर 19.8 टन रही गई.

Gold demand in India: कोरोनावायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन का असर कितना व्यापक हुआ है, इसका एक संकेत भारत की गोल्ड डिमांड यानी सोने की मांग गई भारी-भरकम गिरावट से भी मिलता है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, अप्रैल—जून तिमाही में देश में सोने की डिमांड 70 फीसदी गिरकर 63.7 टन रह गई. इसकी अहम वजह कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन है. 2019 की इसी अवधि में देश में सोने की डिमांड 213.2 टन रही थी. WGC की ओर से जारी 'Q2 Gold Demand Trends' रिपोर्ट के अनुसार वैल्यू टर्म में सोने की डिमांड इस साल दूसरी तिमाही में 26,600 करोड़ रुपये की ​रही. जो 2019 की दूसरी तिमाही के 62,420 करोड़ रुपये के मुकाबले 57 फीसदी कम है.

निवेश मांग भी घटी

Advertisment

WGC के अनुसार, 2020 की दूसरी तिमाही में कुल निवेश मांग भी 56 फीसदी गिरकर 19.8 टन रही गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 44.5 टन थी. वैन्यू में निवेश मांग की बात करें तो यह समीक्षाधाीन अवधि में 13,040 करोड़ रुपये से घटकर 8,250 करोड़ रुपये रह गई. इसी तरह, देश में रिसाइक्ल्डि सोना भी 64 फीसदी घटकर 13.8 टन रहा गया, जो कि 2019 की दूसरी तिमाही में 37.9 टन था.

ज्वैलरी की डिमांड घटी, ETF की बढ़ी

WGC के अनुसार, महामारी के इस दौर में ज्वैलरी की मांग में अप्रत्याशित गिरावट आई है. इस साल अप्रैल से जून के दौरान ज्वैलरी की मांग 74 फीसदी गिरकर 44 टन रह गई. निवेश को लेकर हालांकि स्थिति कुछ बेहतर रही है. निवेश मांग में 56 फीसदी गिरावट आई. निवेशकों ने सेफ हैवेन के रूप में ज्यादातर सोने का रुख किया.

लॉकडाउन के दौरान स्वाभाविक रूप से ग्राहकों में आनलाइन खरीददारी का रुझान ज्यादा देखा गया. इसके चलते कई सालों के बाद गोल्ड ईटीएफ में तेजी तेजी देखी गई. डिजिटल गोल्ड को लेकर अधिक गतिविधियां देखी गई. हालांकि, कुछ डिमांड के मुकाबले इसका वॉल्यूम काफी कम है. दूसरी ओर, लॉजिस्टिक में रुकावट और कमजोर डिमांड के चलते आयात भी 95 फीसदी गिरकर 11.6 टन दर्ज किया गया.

Gold Price World Gold Council