/financial-express-hindi/media/post_banners/esW8ixFKsnrgGKQoVj1K.jpg)
भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या पिछले महीने की तुलना में दिसंबर 2021 में कम हुई है.
भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या पिछले महीने की तुलना में दिसंबर 2021 में कम हुई है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है. TRAI के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2021 के दौरान मासिक आधार पर मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 1.28 करोड़ की गिरावट हुई है. इस दौरान, दिलचस्प बात यह रही कि दिसंबर 2021 में रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहक घटे हैं, जबकि भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के ग्राहक बढ़े हैं.
SBI की 5 बेस्ट स्कीम: 10 साल में 9 गुना तक रिटर्न, 5 हजार मंथली जमा करने वालों को मिले 22.5 लाख
एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में इजाफा
ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में रिलायंस जियो ने लगभग अपने 1.29 करोड़ वायरलेस ग्राहकों को खो दिया और उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 41.57 करोड़ रह गई. वोडाफोन आइडिया की बात करें तो कंपनी ने दिसंबर 2021 में 16.14 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए. इस तरह, वोडाफोन आइडिया के पास 26.55 करोड़ ग्राहक बचे हैं. इसके विपरीत, एयरटेल के पास 4.75 लाख ग्राहक बढ़ गए, जिससे उसके वायरलेस यूजर्स की संख्या बढ़कर 35.57 करोड़ हो गई है.
(इनपुट- पीटीआई)