scorecardresearch

इंडिगो की खास पेमेंट स्कीम, 10 फीसदी किराया देकर बुक करें टिकट

इंडिगो ने गुरुवार को एक फ्लैक्सिबल पेमेंट स्कीम फ्लैक्स पे को लॉन्च किया है.

इंडिगो ने गुरुवार को एक फ्लैक्सिबल पेमेंट स्कीम फ्लैक्स पे को लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
indigo, airlines, capa india,aviation sector

indigo launches special payment scheme customers can book tickets by payment of 10 percent rent amount इंडिगो ने गुरुवार को एक फ्लैक्सिबल पेमेंट स्कीम फ्लैक्स पे को लॉन्च किया है.

इंडिगो (Indigo) ने गुरुवार को एक फ्लैक्सिबल पेमेंट स्कीम फ्लैक्स पे को लॉन्च किया है. इसके तहत मुसाफिरों को बुकिंग के समय कुल किराये की राशि के केवल 10 फीसदी का भुगतान करना होगा. मुसाफिर बाकी बची 90 फीसदी की राशि का भुगतान टाल सकते हैं. इंडिगो ने प्रेस रिलीज में बताया कि इस स्कीम के तहत बाकी राशि का भुगतान बुकिंग की तारीख से या प्रस्थान की तारीख से पहले 15 दिन तक की अवधि तक के लिए किया जा सकता है.

बाकी राशि का भुगतान बाद में करना होगा

Advertisment

अगर मुसाफिर ने किराये की राशि का 10 फीसदी टिकट खरीदने के लिए भुगतान किया है और अगर वह बाकी बची 90 फीसदी राशि का भुगतान किए बिना बुकिंग को रद्द कर देता है, तो उसे यह 10 फीसदी राशि नहीं रिफंड की जाएगी. सामान्य तौर पर मुसाफिरों को उड़ान में टिकट की बुकिंग करते समय टिकट के पूरे मूल्य का सीधे भुगतान करना होता है.

एयरलाइन ने बताया कि फ्लैक्स पे की मदद से मुसाफिर अपने लिए अब टिकट की बुकिंग कुल किराये की राशि के केवल 10 फीसदी का भुगतान करके कर सकते हैं और इंडिगो की घरेलू उड़ान पर भुगतान को टिकट बुकिंग की तारीख के 15 दिन बाद या उड़ान के प्रस्थान से 15 दिन पहले के लिए टाल सकते हैं.

Silver, Gold Rate Today: सोना 293 रु सस्ता, जानें कितनी हुई 10 ग्राम की कीमत

(Input: PTI)

Indigo