/financial-express-hindi/media/post_banners/kmTxUgU7i7e24dUCVIFj.jpg)
Indigo Paints Listing Today: इंडिगो पेंट्स की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर करीब 75 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ.
Indigo Paints Listing Today: इंडिगो पेंट्स की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर करीब 75 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 1490 रुपये था, जबकि बीएसई पर यह 1117.50 रुपये की बढ़त के साथ 2607 रुपये पर लिस्ट हुआ. इंडिगो पेंट्स के आईपीओ को निवेशकों का जोरदार रिस्पांस मिला था और यह 117 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं ग्रे मार्केट में भी यह 60 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड होता दिखा था. जिसके बाद माना जा रहा था कि शेयर की बंपर लिस्टिंग हो सकती है. बजट के बाद बाजार में जो रैली आई है, उसका भी फायदा इश्यू को मिला है.
117 गुना हुआ था सब्सक्राइब
इंडिगो पेंट्स का आईपीओ 117 गुना सब्सक्राइब हुआ था. यह आईपीओ 20 जनवरी को खुला था और 22 जनवरी को बंद हुआ था. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन को 16 गुना बोलियां मिली थीं. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीटयूशन बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 190 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ. वहीं नॉन इंस्टीटयूशन निवेशकों की कटेगिरी के लिए रिजर्व हिस्सा 263 गुना सब्सक्राइब हुआ. साथ ही कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित पोर्शन भी 2.3 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ने एंकर निवेशकों से पहले ही 348 करोड़ रुपये जुटाये थे.
इंडिगो पेंट्स ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1480-1490 रुपए तय किया गया था. यह इश्यू निवेश के लिए 20 जनवरी से 22 जनवरी तक खुला था. इंडिगो पेंट्स के आईपीओ में एक लॉट 10 शेयरों का था. यानी निवेशकों को कम से कम 10 शेयरों के लिए या 14900 रुपये निवेश करना था.
कंपनी के बारे में
इंडिगो पेंट्स देश की टॉप पेंट कंपनियों में शामिल है. कंपनी अपने पेंट्स Indigo ब्रांडनेम से ही बेचती है. लॉर्ज प्रोडक्ट पोर्टफोलियो कंपनी की ताकत है. ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है. ब्रांड इक्विटी मजबूत है. नेटवर्क डिस्ट्रीब्यूशन भी मजबूत है. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 27 राज्यों में फैला है. 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का टोटल एसेट 412 करोड़ के करीब था.
कंपनी का फाइनेंशियल
कंपनी का फाइनेंशियल बेहतर है. 30 सितंबर को खत्मम हुई तिमाही में कंपनी का टोटल एसेट 412 करोड़ के करीब था. वहीं रेवेन्यू 260 करोड़ और मुनाफा 27 करोड़ से ज्यादा था. कंपनी के आईपीओ के लिए लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और ICICI सिक्योरिटीज हैं.