/financial-express-hindi/media/post_banners/KA4qM6sn7LoueKhtV67O.jpg)
एनएसई पर आज इंडिगो के भाव करीब डेढ़ फीसदी मजबूत हुए हैं.
Indigo Results: सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली विमान कंपनी इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लगातार सात तिमाहियों के नुकसान के बाद दिसंबर 2021 तिमाही में फायदे में आई. कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 130 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ. इससे पूर्व तिमाही जुलाई-सितंबर 2021 में विमान कंपनी को 1435 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था जबकि दिसंबर 2020 तिमाही में इंडिगो को 6201 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. वहीं दूसरी तरफ विमान कंपनी ने को-फाउंडर राहुल भाटिया को मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभावी हो गई है और वह अब एयरलाइन का पूरा कामकाज देखेंगे.
Reliance Jio ने मेटावर्स पर लगाया दांव, अमेरिकी स्टॉर्टअप में 25% हिस्सेदारी खरीदने का एलान
दिसंबर 2021 तिमाही रिजल्ट्स एक नजर में
- देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को लगातार सात तिमाही बाद मुनाफा हुआ और दिसंबर 2021 तिमाही में इसे 130 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ.
- इंडिगो की कुल आय सालाना आधार पर 84.3 फीसदी बढ़कर 9,480.1 करोड़ रुपये हो गई.
- कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 4910 करोड़ रुपये से बढ़कर 9294.8 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का पैसेंजर टिकट रेवेन्यू 98.4 फीसदी बढ़कर 8073.1 करोड़ रुपये हो गया और एंसिलरी रेवेन्यू 41.3 फीसदी बढ़कर 1141.7 करोड़ रुपये हो गया.
- अधिक रेवेन्यू के चलते कंपनी को खर्च एडजस्ट करने में मदद मिली. तेल पर खर्च दिसंबर 2021 तिमाही में सालाना आधार पर दोगुना बढ़कर 3269.3 करोड़ रुपये पहुंच गया जबकि कुल खर्च 62.1 फीसदी बढ़कर 9,346.4 करोड़ रुपये हो गया.
पांच दिनों में 4 फीसदी से अधिक उछल चुके हैं शेयर
एनएसई पर आज (4 फरवरी) इंडिगो के भाव करीब डेढ़ फीसदी मजबूत हुए हैं और 1971 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. पिछले पांच दिनों में यह 1886.55 रुपये के भाव से 4.48 फीसदी उछलकर 1971 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है. साल भर की बात करें तो यह 17.26 फीसदी मजबूत हुआ है.