scorecardresearch

इंडिगो को दूसरी तिमाही में 1,194 करोड़ रुपये का घाटा, आय में 64.5% गिरावट

इंडिगो को 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में 1,194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है.

इंडिगो को 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में 1,194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
indigo news

IndiGo plans to extend the mechanism to eight other overseas markets going forward, it said.

बजट एयरलाइन इंडिगो (Indigo) को 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में 1,194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. इससे पिछले वित्तीय वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी को 1,062 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. इस साल अप्रैल-जून अवधि में एयरलाइन को 2,884 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. 2020-21 की दूसरी तिमाही में एयरलाइन की कुल आय 3,029 करोड़ रुपये पर रही जो एक साल पहले की अवधि के मुकाबले 64.5 फीसदी कम है. कंपनी ने बयान में इसकी जानकारी दी है.

सितंबर 2020 तिमाही में इसका कुल खर्च 4,224 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की अवधि से 55.9 फीसदी कम है. इंडिगो के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रणजॉय दत्ता ने कहा कि वे धीरे-धीरे लेकिन निश्चित तौर पर सामान्य क्षमता की ओर वापस जा रहे हैं. जहां वे वर्तमान के संकट को मैनेज करने पर बहुत ध्यान रखे हुए हैं, इसके साथ वे भविष्य का भी दोबारा आकलन कर रहे हैं.

Advertisment

इसके आगे उन्होंने कहा कि एक बार वे 100 फीसदी की क्षमता पर वापस आने पर उनकी यूनिट कॉस्ट कम और एक ज्यादा प्रभावी और मजबूत नेटवर्क होगा. वे भविष्य आने को लेकर उत्साहित हैं.

5G नेटवर्क पर बड़ा निवेश करेगी Nokia, सितंबर तिमाही में कंपनी को 358 मिलियन डॉलर का मुनाफा

लोड फैक्टर भी घटा

एयरलाइन ने कहा कि तिमाही में उसका ऑक्यूपेंसी रेट या लोड फैक्टर 65.9 फीसदी था, जो एक साल पहले 83.5 फीसदी था. लॉकडाउन की वजह से भारत में शेड्यूल्ड घरेलू हवाई उड़ान सेवाओं को 25 मार्च से 24 मई के लिए स्थगित कर दिया गया था. घरेलू हवाई उड़ानों की सेवाएं 25 मई से दोबारा शुरू हुई थीं.

देश के 59 शहरों में फ्लाइट सर्विस

इंडिगो ने कहा कि 30 सितंबर तक वह 59 घरेलू शहरों में फ्लाइट सर्विस उपलब्ध करा रही थी. एयरलाइन के पास 17,931 करोड़ रुपये का कुल कैश बैलेंस था जिसमें 6,973 करोड़ रुपये का फ्री कैश और 10,958 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित कैश शामिल है. प्रतिबंधित कैश कंपनी को तुरंत उपलब्ध नहीं होता और उसे किसी विशेष उद्देश्य के लिए अलग से रखा जाता है.

Indigo