/financial-express-hindi/media/post_banners/yfXFyqunrodYy5Qi083y.jpg)
एयरलइन ने वेतन में कटौती के फैसले को वापस ले लिया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Bqd6Cmd2oQT3L6fXNWxF.jpg)
इंडिगो (Indigo) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) रोनोजॉय दत्ता ने गुरुवार को कर्मचारियों से कहा कि एयरलइन ने वेतन में कटौती के फैसले को वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार की उस अपील पर किया गया है जिसमें उसने कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं करने की बात कही है. कंपनी ने पहले वरिष्ठ कर्मचारियों के अप्रैल महीने के वेतन में कटौती का एलान किया था. दत्ता ने ई-मेल में कर्मचारियों से कहा है कि हालांकि उनकी कार्यकारी समिति के सदस्य और वरिष्ठ उपाध्यक्षों ने अपनी इच्छा से इस महीने वेतन कम लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि दूसरे सभी कर्मचारी अप्रैल महीने का पूरा वेतन पाने की उम्मीद कर सकते हैं.
कर्मचारियों को ईमेल से दी गई जानकारी
देश में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च से लॉकडाउन (बंद) लागू है. सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानें इस दौरान निलंबित हैं. इसका नतीजा है कि भारतीय विमानन उद्योग की आय पर बुरा असर पड़ा है. ई-मेल के मुताबिक दत्ता ने कहा है कि बंद के दौरान कर्मचारियों का वेतन नहीं काटे जाने की सरकार की इच्छा का सम्मान करते हुए उन्होंने पहले अप्रैल महीने के वेतन में कटौती की घोषणा को लागू नहीं करने का फैसला किया है.
कोरोना और लॉकडाउन की वजह से हुआ था एलान
दत्ता ने 19 मार्च को एलान किया कि कोरोना वायरस महामारी और बंद को देखते हुए एयरलाइन अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने जा रही है और वह खुद 25 फीसदी कम वेतन लेंगे. उन्होंने कहा था कि वह खुद 25 फीसदी कम वेतन लेंगे जबकि सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (SVP) और उसके ऊपर के अधिकारी 20 फीसदी, वाइस प्रेजिडेंट (VP) और चालक दल (कॉकपिट) के सदस्य 15 फीसदी कम वेतन लेंगे. असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट (AVP), डी बैंड के कर्मचारी और चालक दल के अन्य सदस्य (केबिन क्रू) 10 फीसदी और बैंड सी के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी 5 फीसदी कम वेतन लेंगे.