scorecardresearch

IndiGo कर्मचारियों को बड़ी राहत! कंपनी ने वापस ली सैलरी कटौती

इंडिगो ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती के फैसले को वापस ले लिया है.

इंडिगो ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती के फैसले को वापस ले लिया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
indigo will not cut salary of its employees airline takes decision after government appeal

एयरलइन ने वेतन में कटौती के फैसले को वापस ले लिया है.

indigo will not cut salary of its employees airline takes decision after government appeal इंडिगो ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती के फैसले को वापस ले लिया है. 

इंडिगो (Indigo) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) रोनोजॉय दत्ता ने गुरुवार को कर्मचारियों से कहा कि एयरलइन ने वेतन में कटौती के फैसले को वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार की उस अपील पर किया गया है जिसमें उसने कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं करने की बात कही है. कंपनी ने पहले वरिष्ठ कर्मचारियों के अप्रैल महीने के वेतन में कटौती का एलान किया था. दत्ता ने ई-मेल में कर्मचारियों से कहा है कि हालांकि उनकी कार्यकारी समिति के सदस्य और वरिष्ठ उपाध्यक्षों ने अपनी इच्छा से इस महीने वेतन कम लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि दूसरे सभी कर्मचारी अप्रैल महीने का पूरा वेतन पाने की उम्मीद कर सकते हैं.

कर्मचारियों को ईमेल से दी गई जानकारी

Advertisment

देश में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च से लॉकडाउन (बंद) लागू है. सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानें इस दौरान निलंबित हैं. इसका नतीजा है कि भारतीय विमानन उद्योग की आय पर बुरा असर पड़ा है. ई-मेल के मुताबिक दत्ता ने कहा है कि बंद के दौरान कर्मचारियों का वेतन नहीं काटे जाने की सरकार की इच्छा का सम्मान करते हुए उन्होंने पहले अप्रैल महीने के वेतन में कटौती की घोषणा को लागू नहीं करने का फैसला किया है.

लॉकडाउन: घरों की बिक्री पर ताला! नोएडा, मुंबई, बेंगलुरू, हैदाबाद समेत 9 बड़े शहरों में नहीं मिल रहे खरीददार

कोरोना और लॉकडाउन की वजह से हुआ था एलान

दत्ता ने 19 मार्च को एलान किया कि कोरोना वायरस महामारी और बंद को देखते हुए एयरलाइन अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने जा रही है और वह खुद 25 फीसदी कम वेतन लेंगे. उन्होंने कहा था कि वह खुद 25 फीसदी कम वेतन लेंगे जबकि सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (SVP) और उसके ऊपर के अधिकारी 20 फीसदी, वाइस प्रेजिडेंट (VP) और चालक दल (कॉकपिट) के सदस्य 15 फीसदी कम वेतन लेंगे. असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट (AVP), डी बैंड के कर्मचारी और चालक दल के अन्य सदस्य (केबिन क्रू) 10 फीसदी और बैंड सी के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी 5 फीसदी कम वेतन लेंगे.

Indigo