/financial-express-hindi/media/media_files/hz13vrapzRcPpUWCzIwP.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 4 जनवरी 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today: आज यानी 4 दिसंबर 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (stocks-in-focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में IndusInd bank, Ujjivan SFC, Adani Ports, Vedanta, LIC, Kotak Mahindra Bank, ONGC, Bank of Maharashtra, SBI, Mphasis, Chambal Fertilisers and Chemicals, BGR Energy Systems, KPI Green Energy, NHPC, LTIMindtree, Torrent Power, SAIL, Bank of Baroda जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने अपने ग्रोथ के आंकड़े जारी किए हैं तो किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है.
IndusInd bank
निजी क्षेत्र के लेंडर ने इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही के लिए डिपॉजिट में सालाना बेसिस पर 13 फीसदी की ग्रोथ (QoQ बेसिस पर 3 फीसदी) दर्ज की है और यह 3.69 लाख करोड़ रुपये हो गया है. जबकि एडवांस तिमाही बेसिस पर 4 फीसदी और सालाना बेसिस पर 20 फीसदी बढ़कर 3.27 रुपये हो गया है.
Ujjivan Small Finance Bank
स्मॉल फाइनेंस बैंक Ujjivan Small Finance Bank ने वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही के लिए कुल डिपॉजिट में 29 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज किया है, जो 29,869 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि इस तिमाही के दौरान ग्रॉस लोन बुक सालाना बेसिस पर 27 फीसदी बढ़कर 27,791 करोड़ रुपये हो गई है.
Adani Ports
कंपनी ने नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए 5,000 करोड़ रुपये के फंड को जुटाने की अनुमति दी. कंपनी ने गौतम अडानी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन और करण अडानी के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति पर मुहर लगाई. जबकि अश्विनी गुप्ता को CEO नियुक्त किया गया है. ये सभी बदलाव 4 जनवरी से प्रभावी होंगे.
Vedanta
Vedanta ने NCDs के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 3,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वेदांता रिसोर्सेज को बॉन्ड सीरीज को रिस्ट्रक्चर करने के लिए बॉन्ड होल्डर्स का समर्थन मिला है.
LIC
कंपनी को तमिलनाडु, उत्तराखंड और गुजरात टैक्स डिपार्टमेंट से कुल 667.5 करोड़ रुपये की टैक्स और पेनल्टी डिमांड मिली है.
Kotak Mahindra Bank
निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने मानव संसाधन (एचआर) विभाग के प्रमुख पद पर अनुपम कौरा को नियुक्त किया है. कुछ दिन पहले ही अशोक वासवानी ने बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाला था. बयान के अनुसार, अभी तक क्रिसिल के लंदन स्थित कार्यालय में कार्यरत कौरा को ‘संगठनात्मक परिवर्तन का नेतृत्व करने’ के लिए नियुक्त किया गया है.
ONGC
सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी को तेल एवं गैस की खोज के लिए आयोजित नवीनतम बोली दौर में सात ब्लॉक मिले हैं, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी पीएलसी के गठजोड़ के हिस्से में एक ब्लॉक आया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मुक्त क्षेत्र लाइसेंस नीति (ओएएलपी) के आठवें दौर में तेल और गैस की खोज एवं उत्पादन के लिए 10 ब्लॉक की पेशकश की गई थी.
Bank of Maharashtra
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने होम लोन पर ब्याज 0.15 फीसदी घटाकर 8.35 फीसदी कर दिया है. ग्राहकों को नये साल की पेशकश के तहत ब्याज में कमी की गई है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बयान में कहा कि होम लोन के लिए प्रॉसेसिंग फी में भी कटौती की गयी है.
SBI
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा कि उसने घरेलू ईएसजी वित्तपोषण बाजार के लिए एक अरब डॉलर (लगभग 8,300 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया है. एसबीआई ने कहा कि बैंक ने सिंडिकेटेड सामाजिक कर्ज के जरिए एक अरब डॉलर (75 करोड़ डॉलर और 25 करोड़ डॉलर का ग्रीन शू विकल्प) जुटाने का काम पूरा कर लिया है.