/financial-express-hindi/media/post_banners/ymm03SlRESSjH6m2Hquu.jpg)
IndusInd Bank Q3: निजी क्षेत्र के बड़े बैंक इंडसइंड बैंक का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 32 फीसदी बढ़ गया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/fn08UA0kIhvb37ewhYzW.jpg)
IndusInd Bank Q3 Result Update In Hindi: निजी क्षेत्र के बड़े बैंक इंडसइंड बैंक का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 32 फीसदी बढ़ गया है. इस दौरान बैंक को 1300.20 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 985.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इस दौरान बैंक की आय भी बढ़कर 9073.93 करोड़ रुपये हो गई है. इस दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी तिमाही आधार पर बेहतर हुई है. हालांकि प्रोविजनिंग बढ़ गई है.
9,073.93 करोड़ रुपये की आय
वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक की ब्याज आय 34.3 फीसदी बढ़कर 3,074 करोड़ रुपये रही है. वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 2288.1 करोड़ रुपये रही थी. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 9073.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,232.32 करोड़ रुपये रही थी.
तिमाही आधार पर NPA घटा
तीसरी तिमाही के दौरान तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए यानी सकल गैर निष्पादित आस्तियां 2.19 फीसदी से घटकर 2.18 फीसदी रही है. वहीं, सालाना आधार पर देखें तो यह एक साल पहले की समान अवधि में 1.13 फीसदी रहा था. इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए तिमाही आधार पर 1.12 फीसदी से घटकर 1.05 फीसदी पहुंच गया. हालांकि एक साल पहले की समान तिमाही में 0.59 फीसदी था.
रुपये में देखें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक का ग्रॉस एनपीए 4,370.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,578 करोड़ रुपये रहा है, जबकि नेट एनपीए 2,203 करोड़ रुपये से घटकर 2,173 करोड़ रुपये रहा है.
प्रोविजनिंग बढ़कर 1043 करोड़
तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 737.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1043.4 करोड़ रुपये रही है. जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक की प्रोविजनिंग 606.7 करोड़ रुपये रही थी. यानी सालाना आधार पर इसमें 72 फीसदी का इजाफा हुआ है.