scorecardresearch

Banking Stocks: इन 3 लार्जकैप बैंकिंग शेयरों में मिल सकता है 41% तक रिटर्न, चुनौतियों के बाद भी मुनाफे में दिखा तगड़ा उछाल

Largecap Bank Shares: चुनौतियों के बाद भी कुछ कंपनियों ने अपनी अर्निंग में अच्‍छी ग्रोथ दिखाई है. वहीं उनके लिए फ्यूचर आउटलुक भी मजबूत नजर आ रहा है.

Largecap Bank Shares: चुनौतियों के बाद भी कुछ कंपनियों ने अपनी अर्निंग में अच्‍छी ग्रोथ दिखाई है. वहीं उनके लिए फ्यूचर आउटलुक भी मजबूत नजर आ रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Banking Stocks

Earning Season: फाइनेंशियल ईयर 2023 की मार्च तिमाही के लिए अर्निंग सीजन जारी है.

Best Largecap Bank Shares to Buy: फाइनेंशियल ईयर 2023 की मार्च तिमाही के लिए अर्निंग सीजन जारी है. चुनौतियों के बाद भी कुछ कंपनियों ने अपनी कमाई में अच्‍छी ग्रोथ दिखाई है. वहीं उनके लिए फ्यूचर आउटलुक भी मजबूत नजर आ रहा है. खासतौर से बैंकिंग सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनियों ने बतक अनुमान के मुताबिक प्रदर्शन किया है. IndusInd Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़ा है तो ICICI Bank के मुनाफे में 30 फीसदी ग्रोथ रही. वहीं HDFC Bank का भी मुनाफा सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ गया है. तिमाही नतीजों के बाद इनके शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस और एक्‍सपर्ट भी हाई टारगेट रखकर दांव लगा रहे हैं.

Mankind Pharma IPO में ‘सब्सक्राइब’ की सलाह, शेयर का वैल्युएशन बेहतर, लिस्टिंग के बाद आ सकती है तेजी

IndusInd Bank Stock

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने IndusInd Bank में 1450 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 1102 रुपये है यानी इसमें 32 फीसदी रिटर्न की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने शेयर में 1375 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. जबकि ब्रोकरेज हाउस LKP Securities ने 1322 रुपये के टारगेट के साथ शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने निवेश की सलाह देते हुए 1400 रुपये का टारगेट रखा है.

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस शेयर पर कुछ ज्‍यादा ही बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने IndusInd Bank में 1500 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. वहीं मॉर्गन स्‍टैनले ने 1525 रुपये का हाई टारगट दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने सबसे हाई टारगेट 1550 रुपये रखा है. यानी करंट प्राइस की तुलना में 40 से 41 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

IndusInd Bank के तिमाही नतीजे बेहद मजबूत रहे हैं. बैंक का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 2040.51 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1361.37 करोड़ था. नेट इंटरेस्‍ट इनकम सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 4669.46 करोड़ रहा है. जबकि बोर्ड ने 14 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है. डिपॉजिट ग्रोथ 14.6% YoY और रिटेल डिपॉजिट कुल डिपॉजिट का 43 फीसदी रहा है. मैनेजमेंट आगे की ग्रोथ को लेकर आश्‍वस्‍त है. कुल मिलाकर बैंक का कोर परफॉर्मेंस उम्‍मीद के मुताबिक दिख रहा है.

Buy Reliance Industries: मुकेश अंबानी के RIL को रिकॉर्ड मुनाफा, 3125 रुपये तक जा सकता है शेयर, ब्रोकरेज हुए लट्टू

ICICI Bank Stock

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 1150 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस LKP Securities ने ICICI Bank के शेयर के लिए 1058 रुपये का टारगेट सेट किया है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने ICICI Bank के शेयर में 1115 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.

ग्लोबल ब्रोकरेज उस JPMorgan ने ICICI Bank के शेयर में 1150 रुपये के टारगेट के साथ ‘overweight’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने भी ‘overweight’ रेटिंग के साथ 1000 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ‘buy’ रेटिंग दी है और 1200 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने ‘buy’ रेटिंग दी है और 1180 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि Goldman Sachs ने ‘buy’ रेटिंग के साथ 1100 रुपये का टारगेट दिया है. सबसे ज्‍यादा 1200 रुपये का टारगेट देखें तो यह करंट प्राइस से 35 फीसदी ज्यादा है.

ICICI Bank के लिए तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 9121.9 करोड़ रहा है. बैंक की नेट इंटरेस्‍ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 40.2 फीसदी बढ़कर 17,667 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 12,605 करोड़ थी. डोमेस्टिक लोन बुक में 20.5 फीसदी इजाफा देखने को मिला है. रिटेल लोन पोर्टफोलियो में 22.7 फीसदी ग्रोथ रही है. SME लोन 19.2 फीसदी बढ़ गया है.

HDFC Bank Stock

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने HDFC Bank के शेयर में 2050 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 1840 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने 2000 रुपये के टारगेट के साथ शेयर में निवेश की सलाह दी है. जबकि ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 1950 और प्रभुदास लीलाधर ने 1925 रुपये का आरगेट सेट किया है और दोनों ने निवेश की सलाह दी है.

ग्‍लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो Bernstein ने “outperform” रेटिंग देते हुए 2200 रुपये का हाई टारगेट सेट किया है, जबकि UBS ने बैंक शेयर पर “buy” रेटिंग देते हुए 1900 रुपये का टारगेट दिया है. सबसे हाई टारगेट 2200 रुपये और करंट प्राइस 1675 रुपये के लिहाज से इसमें 31 फीसदी रिटर्न संभव है.

HDFC Bank के लिए मार्च तिमाही बेहतर रही है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 12,594.5 करोड़ रहा है. नेट रेवेन्‍यू में 20.3 फीसदी YoY ग्रोथ रही है और यह 34,552.8 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्‍यू 28,733.9 करोड़ रुपये था. प्रॉफिट बिफोर टैक्‍स (PBT) 15,935.5 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्‍ट इनकम (NII) 23.7 फीसदी बढ़कर 23,351 करोड़ हो गया.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Banking Sector Banking Stocks Indusind Bank Icici Bank Hdfc Bank